21 किलोमीटर दौड़ कर वोट देने पहुंचा IPS अफसर, साइकिल चलाकर पहुंचा बेटा

21 किलोमीटर दौड़ कर वोट देने पहुंचा IPS अफसर, साइकिल चलाकर पहुंचा बेटा

21 किलोमीटर दौड़ कर वोट देने पहुंचा IPS अफसर, साइकिल चलाकर पहुंचा बेटा

राजस्थान के झुझुनूं जिले के रहने वाले आईआरएस अफसर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वोट करने के लिए उन्होनें 21 किलोमीटर की दौड़ लगाई। शहर से अपने गांव तक दौड़ते हुए पहुंचे और उसके बाद वहां वोट कास्ट किया। अधिकारी के साथ उनका बेटा भी साइकिल पर था। साथ में कुछ अन्य लोग भी थे। ये अफसर है सुशील कुलहरी.... जो कई मैराथन में दौड़ चुके हैं। दौड़ लगाना और फिट रहना उनकी हॉबी है।

कलेक्टर कार्यालय से शुरू की दौड़
सुशील आज सवेरे जिला कलेक्ट्री ऑफिस से अपने गांव तिलोका का बास गए थे। वहां पर सवेरे करीब नौ बजे पहुंचे और उसके बाद वहां मतदान किया। वहां की दूरी 21 किलोमीटर थी। कलेक्ट्री से उनके साथी अफसरों ने उनको ग्रीन सिग्नल देकर रवाना किया । उसके बाद उन्होनें दौड़ लगानी शुरू कर दी।

मैराथन में लगा चुके दौड़
सुशील कुलहरी फिलहाल संयुक्त आयकर आयुक्त स्तर के अफसर हैं। वर्तमान में राजस्थान सरकार में संयुक्त शासन सचिव, प्लानिंग विभाग देख रहे हैं। वे देश भर में कई मैराथन दौड़ चुके हैं। इनमें नौ फुल मैराथन जो करीब 42 किलोमीटर की होती है..... और 38 हाफ मैराथन जो करीब 21 किलोमीटर की होती है.....। कुलहरी दौड़ चुके हैं। आगे भी उनकी यही प्लानिंग है।

यह खबर भी पढ़ें:-


IPS officer ran 21 kilometers to vote, son reached by cycling

IRS officer hailing from Jhujhunu district of Rajasthan is going viral on social media. He ran 21 kilometers to vote. He ran from the city to his village and then cast his vote there. His son was also on the bicycle along with the officer. There were some other people also along with him. This officer is Sushil Kulhari... who has run in many marathons. Running and staying fit are his hobbies.

Race started from collector office
Sushil had gone to his village Tiloka from the District Collectorate Office this morning. Reached there at around 9 in the morning and then voted there. The distance there was 21 kilometers. His fellow officers sent him off from the collectorate by giving him a green signal. After that he started running.

have run a marathon
Sushil Kulhari is currently a Joint Income Tax Commissioner level officer. At present, the Planning Department is being looked after by the Joint Secretary, Government of Rajasthan. He has run many marathons across the country. These include nine full marathons which are about 42 kilometers long and 38 half marathons which are about 21 kilometers long. The axes have run. He has the same plans in future also.