गंगानगर रोड पर मोटरसाइकिल-डम्पर की टक्कर, एक की मौत, दो घायल
गंगानगर रोड पर मोटरसाइकिल-डम्पर की टक्कर, एक की मौत, दो घायल
बुधवार की सुबह क़रीब 7 बजे रॉयल इनफ़ील्ड शोरूम के सामने, उरमूल डेयरी के पास, गंगानगर रोड पर हुई दुर्घटना में तीन चपेट में आये जिसमें एक व्यक्ति की मौत भी हो गई वही इस सड़क हादसें में लोग गंभीर घायल हुए है।अब तक मिली जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल व डम्पर की आपस में टक्कर के चलते यह हादसा हुआ।
दुर्घटना में चन्द्रकला (24) नैनाराम (20) दोनों घायल हुए है । वही एक युवक मनोज पुत्र किरताराम(20) की मौके पर ही मौत हो गई । घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे। संबंधित पुलिस टीम की निगरानी में
खिदमतगार खादिम सोसाइटी के सदस्य भाई शोएब ,हाजी जाकिर,असहाय सेवा संस्थान के मो जुनैद खान, ताहिर हुसैन, लक्ष्मण सिंह , राजकुमार खड़गावत आदि मौके पर पहुँच कर शव को पीबीएम अस्पताल पहुँचाया ।घायलों का इलाज ट्रोमा सेंटर में चल रहा है। परिजनों से संपर्क हो गया, दुर्घटनाग्रस्त परिवार चूरु के बाडसर गांव का बताया जा रहा है ।
यह खबर भी पढ़ें:-
बीकानेर : जिला पुलिस की बड़ी कार्यवाही, एक साथ पकड़ में आई चोरी की इतनी बाइकें
मतदान के दिन घर बैठे जान सकेंगे मतदान केंद्र पर भीड़ की स्थिति
Motorcycle-dumper collision on Ganganagar road, one dead, two injured
On Wednesday morning at around 7 am, three people were injured in an accident on Ganganagar Road, near Urmul Dairy, in front of the Royal Enfield Showroom, in which one person died, and people were seriously injured in this road accident. Information received so far According to the police, this accident occurred due to the collision between a motorcycle and a dumper.
Chandrakala (24) and Nainaram (20) both were injured in the accident. A young man, Manoj, son of Kirtaram (20), died on the spot. Reached the spot after receiving information about the incident. Under the supervision of the concerned police team
Khidmatgar Khadim Society members Bhai Shoaib, Haji Zakir, Mohd. Junaid Khan of Ashay Seva Sansthan, Tahir Hussain, Laxman Singh, Rajkumar Khadgawat etc. reached the spot and took the body to PBM Hospital. The injured are being treated in the Trauma Centre. Contact was made with the family members, the family of the accident victim is said to be from Badsar village of Churu.