बीकानेर,राजस्थान: भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल के पक्ष में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा जनसभा का आयोजन,7 अप्रैल को
बीकानेर,राजस्थान: भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल के पक्ष में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा जनसभा का आयोजन,7 अप्रैल को
लोकसभा चुनाव के लिए दिग्गज नेताओं के दौरों का दौर शुरू होने जा रहा है। इसी क्रम में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 7 अप्रैल को बीकानेर आएंगे। वे यहां लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल के पक्ष में जनसभा करेंगे।
भाजपा लोकसभा मीडिया संयोजक मनीष सोनी ने बताया कि केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 7 अप्रैल को विशेष विमान से सुबह 11 बजे नाल हवाई अड्डे पहुंचेंगे। वे 11:05 पर नाल हवाई अड्डे से हेलीकॉप्टर द्वारा 11:20 पर कोलायत पहुंचेंगे। कोलायत में जनसभा को संबोधित कर 12:45 पर हेलीकॉप्टर द्वारा पिलानी के लिए प्रस्थान करेंगे।
Bikaner, Rajasthan: Public meeting organized by Union Defense Minister Rajnath Singh in favor of BJP candidate Arjunram Meghwal, on 7th April.
The round of tours of senior leaders is about to begin for the Lok Sabha elections. In this sequence, Union Defense Minister Rajnath Singh will come to Bikaner on 7th April. He will hold a public meeting here in favor of BJP candidate Arjunram Meghwal from Lok Sabha seat.
BJP Lok Sabha media coordinator Manish Soni said that Union Defense Minister Rajnath Singh will reach Nal airport at 11 am on April 7 by a special plane. They will reach Kolayat at 11:05 by helicopter from Nal airport at 11:20. After addressing the public meeting in Kolayat, he will leave for Pilani by helicopter at 12:45.