सड़क पर पत्थर लगा ट्रक रोक रुपए लूटे और आग लगा हुए फरार

सड़क पर पत्थर लगा ट्रक रोक रुपए लूटे और आग लगा हुए फरार

सड़क पर पत्थर लगा ट्रक रोक रुपए लूटे और आग लगा हुए फरार

रामसिंहपुर। ग्राम पंचायत मोटासर के गांव 6 एएस के नजदीक शुक्रवार सुबह जिप्सम भरकर ले जा रहे 2 ट्रक चालकों के साथ अज्ञात लोगों ने लूट की वारदात कर ट्रकों के केबिनों में आग लगा दी। लुटेरों की संख्या 8 बताई गई है। लूटपाट की घटना के बाद वे फरार हो गए। सूचना पाकर अनूपगढ़ से डीएसपी अमरजीत चावला, रामसिंहपुर पुलिस थानाधिकारी सुमन परिहार और श्री विजयनगर से दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंचे और ट्रकों में लगी आग पर काबू पाया।

दोनों ट्रक चालकों ने इस आशय की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। तार सिंह पुत्र भोला सिंह निवासी हाकमाबाद व बबलू पुत्र राम चन्द्र ने पुलिस को दी िरपोर्ट में बताया कि गुरुवार रात्रि हम लोग अपने ट्रकों में जिप्सम भरकर रवाना हुए थे। हमारे साथ खलासी सुनील व रामरतन थे। साथ ही जेसीबी का ऑपरेटर भी था, जिसे 22 जीबी उतरना था। शुक्रवार अल सुबह लगभग 3 बजे जब वे 6 एएस के नजदीक रोही में से निकल रहे थे 

तो देखा िक रास्ते में पत्थरों के ढेर लगे हुए थे। उन्होंने ट्रक रोककर पत्थर हटाने शुरू किए। तभी अचानक आठ लोग निकल कर आए और उन्हें घेर लिया। साथ ही शोर न मचाने की हिदायत देते हुए कहा कि बोलने पर गोली मार देंगे। उनमें से एक के पास राइफल भी थी। इन लुटेरांे ने उनसे 20 हजार रुपए छीन लिए और उनके मोबाइल जेबों से निकाल लिए।

They stopped the truck by placing stones on the road, looted the money and set it on fire and fled.

Ramsinghpur. Near village 6 AS of Gram Panchayat Motasar, on Friday morning, unknown people looted two truck drivers carrying gypsum and set the cabins of the trucks on fire. The number of looters is said to be 8. They fled after the robbery. On receiving the information, DSP Amarjeet Chawla from Anupgarh, Ramsinghpur Police Station Officer Suman Parihar and fire brigade vehicle from Sri Vijaynagar reached the spot and controlled the fire in the trucks.

Both the truck drivers have lodged a report to this effect in the police station. Tar Singh son of Bhola Singh resident of Hakamabad and Bablu son of Ram Chandra told the police in the report that on Thursday night we left after loading gypsum in our trucks. We had Khalasi Sunil and Ramratan with us. There was also a JCB operator, who had to unload 22 GB. On Friday morning around 3 am when they were passing through Rohi near 6 AS, they saw that there were heaps of stones on the road. They stopped the truck and started removing the stones. Suddenly eight people came out and surrounded them. They warned them not to make any noise and said that they would shoot them if they spoke. One of them also had a rifle. These robbers snatched 20 thousand rupees from them and took out their mobiles from their pockets.