पीबीएम की महिला नर्सिंग कर्मी ने खाई नींद की गोलियां, आईसीयू में भर्ती

पीबीएम की महिला नर्सिंग कर्मी ने खाई नींद की गोलियां, आईसीयू में भर्ती

पीबीएम की महिला नर्सिंग कर्मी ने खाई नींद की गोलियां, आईसीयू में भर्ती

बीकानेर, संभाग के सब से बड़े पीबीएम अस्प्ताल की एक महिला नर्सिग कर्मचारी को नीद की गोलियां खा लेने के कारण आईसीयू में भर्ती किया है। सूत्रों से मिली जानकारी  के अनुसार पूनम नाम की महिला कर्मी  ने  गुरुवार को रात की ड्यूटी के दौरान की गोलियां खा ली जिसको सुबह  मेडिसन विभाग के आईसीयू में  भर्ती किया है जहा उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।

प्रसाशन ने इसकी सूचना संबंधित थाना पुकिस को दी है।नीद की गोलियां खाने का कारण मानसिक तनाव बताया जा रहा है।पूनम की ड्यूटी पीएमआर में लगी है। यह क्षेत्र ईएन टी हॉस्पिटल से जुड़ा है।नर्सिंग कर्मियों को हाजरी भी वही लगानी पड़ती है। घटना की सूचना अधीक्षक डॉ पीके सैनी को और प्रिंसिपल गुंजन सोनी को दी गयी है।पूनम का इलाज चल रहा है उसने ऐसा क्यों किया इसकी सूचना नही मिली।

Female nursing staff of PBM consumed sleeping pills, admitted in ICU

A female nursing staff of the largest PBM hospital of Bikaner division has been admitted in ICU due to consuming sleeping pills. According to information received from sources, a female staff member named Poonam consumed sleeping pills during night duty on Thursday and was admitted in the ICU of the medicine department in the morning where her condition remains stable.

The administration has informed the concerned police station about this. Mental stress is being said to be the reason for consuming sleeping pills. Poonam is on duty in PMR. This area is connected to ENT Hospital. Nursing staff also have to mark their attendance there. Superintendent Dr. PK Saini and Principal Gunjan Soni have been informed about the incident. Poonam is undergoing treatment, no information has been received as to why she did this.