एक गलती और लड़की ने डूबो दिए एक करोड़ 40 लाख, ऐसी गलती जिसका हर लड़की बन सकती है शिकार, अलर्ट करने वाली खबर
एक गलती और लड़की ने डूबो दिए एक करोड़ 40 लाख, ऐसी गलती जिसका हर लड़की बन सकती है शिकार, अलर्ट करने वाली खबर
राजस्थान की राजधानी जयपुर, जो पिंक सिटी के नाम से मशहूर है। यहां एक लड़की प्यार के चक्कर में धोखे का शिकार हो गई। कोचिंग करने वाली 28 साल की एक लड़की को उसी के प्रेमी ने ब्लैकमेल किया। इस तरह से आरोपी प्रेमी ने पीड़ित लड़की से एक करोड़ 40 लाख रुपए ऐंठ लिए। हुआ यूं कि पेशे से बॉडीबिल्डर लड़के ने शादी के नाम पर लड़की के साथ संबंध बनाएं और चुपके से इसका वीडियो बनाया।उसके बाद इसे वायरल करने और शादी नहीं करने की धमकी देकर एक करोड़ 40 लाख रुपए हड़प लिए। हालांकि, बाद में लड़की ने तंग आकर थाने पहुंची और पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया।
मामला जयपुर के वैशाली नगर थाने में दर्ज किया गया है।पुलिस ने बताया कि जयपुर के कालवाड़ रोड इलाके में रहने वाली लड़की 2021 में कंपटीशन एग्जाम की तैयारी कर रही थी। इस दौरान जिम के एक लड़के से मुलाकात हुई । उसका नाम मोहित था। मोहित ने लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसाया और उसके बाद कई बार उसके साथ संबंध बनाएं। उससे कहा कि वह जल्द ही शादी कर लेगा।
मोहित ने लड़की के साथ शादी करने से इनकार कर दिया
मोहित ने लड़की के साथ शादी करने से इनकार कर दिया और पिछले 3 साल से उसे लगातार ब्लैकमेल करता रहा। उसका वीडियो सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देकर उसने लड़की से रुपए हड़पने शुरू कर दिया। बदनामी के डर से लड़की ने अलग-अलग बैंकों से लोन लिया और करीब 60 लाख रुपए मोहित को दे दिए। उसके बाद करीब 60 लाख रुपए अपने रिश्तेदारों से लिए और यह भी मोहित को दिए। लेकिन मोहित की भूख बढ़ती चली गई। लड़की ने बाद में करीब 20 लख रुपए अपने माता-पिता और अन्य दोस्तों से लिए, उसके बाद भी मोहित ने वीडियो डिलीट नहीं किया।
जयपुर पुलिस ने दी जानकारी
लड़की टॉर्चर होने के बाद वैशाली नगर पुलिस की शरण ली। पुलिस ने जब यह मामला सुना तो वह भी दंग रह गई। अब मोहित की तलाश की जा रही है। वह जयपुर से फरार हो गया है। जयपुर पुलिस ने बताया राजधानी जयपुर में इस तरह के केस लगातार बढ़ रहे हैं लड़कियां, लड़कों की झूठी बातों में फंस जाती है और बर्बाद हो रही है।
One mistake and the girl lost 1 crore 40 lakhs, a mistake that every girl can fall prey to, alert news
Rajasthan's capital Jaipur, which is famous as the Pink City. Here a girl became a victim of deception in the name of love. A 28-year-old girl who took coaching was blackmailed by her boyfriend. In this way, the accused boyfriend extorted Rs 1 crore 40 lakh from the victim girl. It happened that the boy, a bodybuilder by profession, had a relationship with the girl in the name of marriage and secretly made a video of it. After that, he grabbed Rs 1 crore 40 lakh by threatening to make it viral and not marry. However, later the girl got fed up and reached the police station and registered a case with the police.
The case has been registered at Vaishali Nagar police station in Jaipur. Police said that the girl living in Kalwad Road area of Jaipur was preparing for the competition exam in 2021. During this time, she met a boy from the gym. His name was Mohit. Mohit trapped the girl in his love trap and after that had a relationship with her several times. He told her that he will marry her soon.
Mohit refused to marry the girl
Mohit refused to marry the girl and kept blackmailing her for the last 3 years. He started extorting money from the girl by threatening to put her video on social media. Fearing defamation, the girl took loans from different banks and gave about 60 lakh rupees to Mohit. After that, she took about 60 lakh rupees from her relatives and gave this also to Mohit. But Mohit's hunger kept increasing. The girl later took about 20 lakh rupees from her parents and other friends, even after that Mohit did not delete the video.
Jaipur Police gave information
After being tortured, the girl took refuge in Vaishali Nagar Police. When the police heard this matter, they were also stunned. Now Mohit is being searched. He has absconded from Jaipur. Jaipur Police said that such cases are increasing continuously in the capital Jaipur, girls get trapped in the lies of boys and are getting ruined.