दूसरे मर्द के साथ वायरल हुआ पत्नी का Video तो मां ने बेटे-बेटी को भी नहीं छोड़ा
पति दो पैसा कमाने के लिए घर से बाहर रहता था। ऐसे में उसकी पत्नी के दूसरे मर्द के साथ संबंध बन गए। उसके साथ संबंध बनाते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो महिला ने अपने ही बेटे बेटी को नहीं छोड़ा।
दूसरे मर्द के साथ वायरल हुआ पत्नी का Video तो मां ने बेटे-बेटी को भी नहीं छोड़ा
राजस्थान के जोधपुर जिले में बहन और भाई की मौत का मामला पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सुलझा लिया है। पानी के टैंक में दो लाशे मिलने के बाद पुलिस ने दोनों के माता-पिता को ही हिरासत में ले लिया था। दोनों से पूछताछ की गई तो मां टूट गई। मां ने हत्या की दोनों वारदातें खुद करना स्वीकार किया है। घटना जोधपुर जिले के बालेसर थाना इलाके की है।
मां ने बच्चों को दिया था नशा
पुलिस ने कहा कि थाना क्षेत्र में स्थित टीकमगढ़ गांव में रहने वाली 7 साल की पूजा और 5 साल के महिपाल को उनकी मां ने नशा दिया और उसके बाद पानी के टैंक में फेंक दिया। दोनों बच्चों की मौत हो गई। बुधवार को मां ने इस घटनाक्रम को अंजाम दिया और गुरुवार को पूरे दिन बच्चों को तलाश करने का नाटक किया।
10 साल पहले हुई थी शादी
पुलिस ने बताया मधु की शादी 10 साल पहले हुई थी। उसका पति ट्रक चालक है। वह अक्सर कई सप्ताह तक घर से बाहर रहता है। बच्चों से बात करने के लिए अक्सर वीडियो कॉल करता था। बुधवार को वह घर लौटा तो उसे बच्चे नहीं मिले। उसने पत्नी से पूछताछ की पत्नी ने कहा उसे भी बच्चों के बारे में जानकारी नहीं है। कल पुलिस ने दोनों की लाश पानी के टैंक से बरामद की। गुरुवार को माता-पिता से पूछताछ की तो पता चला मधु ने ही अपने बच्चों को मारा था।
मधु के थे अवैध संबंध
दरअसल पति के बाहर रहने के कारण मधु का गांव में रहने वाले एक व्यक्ति से अवैध संबंध था। अवैध संबंध का वीडियो कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इसके कारण पति और परिवार के लोग मधु से नाराज थे। मधु ने पुलिस को बताया दोनों बच्चों को मारने के बाद वह सुसाइड करना चाहती थी, लेकिन दोनों बच्चों को खत्म करने के बाद उसने अपना इरादा बदल दिया।पुलिस ने मधु को बच्चों की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
Video of wife having sex with another man went viral, mother didn't even leave her son and daughter
Police have solved the case of death of sister and brother in Jodhpur district of Rajasthan within 24 hours. After two dead bodies were found in a water tank, the police had taken their parents into custody. When both of them were interrogated, the mother broke down. The mother has admitted to committing both the murders herself. The incident took place in Balesar police station area of Jodhpur district.
Mother had given drugs to children
Police said that 7-year-old Pooja and 5-year-old Mahipal, living in Tikamgarh village located in the police station area, were drugged by their mother and then thrown into the water tank. Both children died. The mother carried out this incident on Wednesday and pretended to search for the children the whole day on Thursday.
Married 10 years ago
Police told that Madhu was married 10 years ago. Her husband is a truck driver. He is often away from home for several weeks. Often used to make video calls to talk to children. When he returned home on Wednesday, he did not find the children. He interrogated his wife and the wife said that she also had no information about the children. Yesterday the police recovered the bodies of both of them from the water tank. When the parents were interrogated on Thursday, it was revealed that Madhu had killed her children.
Madhu had illicit relations
Actually, due to her husband being away, Madhu had an illicit relationship with a person living in the village. The video of the illicit relationship went viral on social media a few days ago. Due to this the husband and family members were angry with Madhu. Madhu told the police that after killing both the children, she wanted to commit suicide, but after killing both the children, she changed her mind. The police arrested Madhu on the charges of murdering the children.