बीकानेर में पक्षियों के लिए चिड़ियों के घर और पानी के पालसिये लगाए, नेशन फर्स्ट और वी आर फाउंडेशन की अनूठी पहल
भीषण गर्मी में बीकानेर में पक्षियों के लिए टीम नेशन फर्स्ट और वी आर फाउंडेशन द्वारा चिड़ियों के घर और पानी के पालसिये पेड़ों पर लगाए गए।

बीकानेर, 15 जून 2025। MYCITYDILSE
जहां भीषण गर्मी ने आमजन को बेहाल किया हुआ है, वहीं बेजुबान पक्षियों के लिए भी यह मौसम अत्यंत चुनौतीपूर्ण बन चुका है। इस संवेदनशील परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए टीम नेशन फर्स्ट फाउंडेशन और सामाजिक क्षेत्र की अग्रणी संस्था वी आर फाउंडेशन द्वारा एक सराहनीय पहल की गई।
इस संयुक्त अभियान के तहत बीकानेर के बीछवाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में पेड़ों पर चिड़ियों के घर लगाए गए और पानी के लिए पालसिये (मिट्टी के जल पात्र) भरे गए। इस अवसर पर आए सदस्यों को बीकानेर के विभिन्न पार्कों और सार्वजनिक स्थलों के पेड़ों पर चिड़ियों के लिए यह सुविधा लगाने हेतु निःशुल्क वितरण किया गया।
कार्यक्रम में मेडिकल ऑफिसर डॉ. गरिमा गोदारा, संगीता पाल, रामदेव खत्री समेत केंद्र के समस्त स्टाफ ने सहयोग किया। सामाजिक सरोकार से जुड़े इस प्रयास में टीम नेशन फर्स्ट फाउंडेशन से पंकज कंसल, प्रकाश सामसुखा, संजय गोयल, दिलीप गुप्ता, तथा वी आर फाउंडेशन से अर्चना सक्सेना गोयल, विजय मूंगिया, मंजूषा भास्कर, अलका पारीक, मधुबाला खत्री, एडवोकेट वीणा खुरदरा, श्वेता खुरदरा, गीता रामचंदानी, प्रमोद शर्मा, योगेश रामचंदानी सहित अनेक सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
स्थानीय निवासी सर्वजीत सिंह, पूजा सोनी और आयुष सोनी ने भी इस पुनीत कार्य में भरपूर सहयोग प्रदान किया।
कार्यक्रम के अंत में टीम नेशन फर्स्ट फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य दिलीप गुप्ता, पंकज कंसल और प्रकाश सामसुखा ने सभी सहभागियों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। इस पहल के ज़रिए एक अहम संदेश दिया गया कि गर्मी में पक्षियों को सुरक्षित, शांत और जीवित रखना भी हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।