महेश चौहान (ओड) ने NEET UG 2025 में प्राप्त की ऑल इंडिया रैंक 7421, श्रीडूंगरगढ़ और समाज का नाम किया रोशन

महेश चौहान (ओड) ने NEET UG 2025 में प्राप्त की ऑल इंडिया रैंक 7421, श्रीडूंगरगढ़ और समाज का नाम किया रोशन
श्रीडूंगरगढ़, बीकानेर MYCITYDILSE
श्रीडूंगरगढ़ के आडसर बास निवासी महेश चौहान (ओड), पुत्र श्री मनसुख ओड, ने NEET UG 2025 परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 7421 (AIR 7421) प्राप्त कर अपने समाज, क्षेत्र और जिले का गौरव बढ़ाया है। यह उपलब्धि न केवल उनके लगन, परिश्रम और समर्पण का प्रमाण है, बल्कि पूरे ओड समाज व श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के लिए प्रेरणा स्रोत भी है।
महेश ने कठिन प्रतिस्पर्धा के बीच इस रैंक को प्राप्त कर यह साबित कर दिया कि सपने और संकल्प जब एक साथ चलते हैं, तो कोई भी मंज़िल दूर नहीं रहती। उनके इस प्रदर्शन से परिवार, शिक्षकों और समाज के सभी वर्गों में हर्ष और गौरव की लहर है।
इस सफलता पर परिजनों ने भगवान का आभार जताया और महेश को डॉक्टर बनने की दिशा में एक सशक्त कदम बताया। समाज के गणमान्य लोगों ने भी महेश को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।