बीकानेर के कोटगेट थाना क्षेत्र में 41 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, पुलिस जांच में जुटी

सवालखी तलाई, बीकानेर में फांसी लगाकर 41 वर्षीय मुकेश वाल्मीकि ने दी जान। परिजनों ने दरवाजा तोड़कर उतारा, लेकिन बचाया नहीं जा सका।

 0
बीकानेर के कोटगेट थाना क्षेत्र में 41 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, पुलिस जांच में जुटी
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE

बीकानेर: 41 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

बीकानेर। कोटगेट थाना क्षेत्र के सवालखी तलाई के पास बांदरा बास में शुक्रवार शाम एक 41 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतक की पहचान मुकेश पुत्र गोविंदराम वाल्मीकि के रूप में हुई है।

पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, घटना 9 अगस्त की शाम करीब 6:15 बजे की है। मुकेश अपने घर में पत्नी और बच्चों के साथ अलग रहता था। घटना के समय बड़े पुत्र देवीप्रसाद और जवाई सुनील ने दरवाजा तोड़कर मुकेश को फंदे से नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

परिजन उसे तुरंत पीबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता गोविंदराम ने थाने में मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है।

Bikaner: 41-year-old man commits suicide by hanging

Bikaner. A 41-year-old man ended his life by hanging himself on Friday evening in Bandra Bas near Sawalakhi Talai in Kotgate police station area. The deceased has been identified as Mukesh son of Govindram Valmiki.

According to the police report, the incident took place on August 9 at around 6:15 pm. Mukesh lived separately in his house with his wife and children. At the time of the incident, the elder son Deviprasad and son-in-law Sunil broke the door and brought Mukesh down from the noose, but by then he had died.

The family immediately took him to PBM Hospital, where doctors declared him dead. The deceased's father Govindram has lodged a death report at the police station. The police have started investigating the matter and are trying to find out the reasons for the suicide.