इंटरसिटी एक्सप्रेस हादसा: बीकानेर में अधेड़ की मौके पर मौत, पहचान जारी

बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस की चपेट में आने से अधेड़ की मौत, सिर धड़ से अलग हुआ। पहचान जारी।

 0
इंटरसिटी एक्सप्रेस हादसा: बीकानेर में अधेड़ की मौके पर मौत, पहचान जारी
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE

बीकानेर: इंटरसिटी एक्सप्रेस की चपेट में आया अधेड़, सिर धड़ से अलग

बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर आज दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें इंटरसिटी एक्सप्रेस की चपेट में आकर एक अधेड़ व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि व्यक्ति का सिर धड़ से अलग हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा दोपहर करीब 3 बजे हुआ जब इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन स्टेशन से गुजर रही थी। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची।

एएसआई सुरेश कुमार गुर्जर ने बताया कि यह मामला रेलवे ट्रैक के भीतर का है, जिसकी जांच अब रेलवे पुलिस करेगी। रतनगढ़ GRP को सूचना भेज दी गई है और वहां से पुलिस टीम श्रीडूंगरगढ़ के लिए रवाना हो गई है।

फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस उसकी पहचान के लिए प्रयास कर रही है। इस घटना ने स्टेशन पर मौजूद लोगों को स्तब्ध कर दिया और इलाके में शोक का माहौल है।

Bikaner: Middle-aged man hit by Intercity Express, head separated from body

Bikaner. A tragic accident took place at Sridungargarh railway station of the district this afternoon, in which a middle-aged man died on the spot after being hit by Intercity Express. The accident was so severe that the person's head was separated from the body.

According to eyewitnesses, the accident happened around 3 pm when the Intercity Express train was passing through the station. Local police reached the spot immediately after the accident.

ASI Suresh Kumar Gurjar said that this matter is within the railway track, which will now be investigated by the Railway Police. Information has been sent to Ratangarh GRP and from there the police team has left for Sridungargarh.

At present the deceased has not been identified, but the police is trying to identify him. This incident shocked the people present at the station and there is an atmosphere of mourning in the area.