बीकानेर में मूर्ति सर्किल बोलेरो अटैक में बड़ी सफलता, पुलिस ने पकड़े 10-10 हजार इनामी बदमाश
बीकानेर में बोलेरो से हमला करने वाले गैंग का पर्दाफाश, दो इनामी अपराधी गिरफ्तार। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी।

बीकानेर में बोलेरो से टक्कर मारने वाला गिरोह बेनकाब, दो इनामी गिरफ्तार
बीकानेर। मूर्ति सर्किल पर बोलेरो गाड़ियों से टक्कर मारकर हमला करने वाले गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने इस मामले में दो वांछित और इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी सुरेन्द्र पचार ने बताया कि 3 जुलाई को सुरजपुरा कॉलोनी निवासी विकास पर बोलेरो में सवार होकर आए बदमाशों ने हमला किया था। इस वारदात से पूरे शहर में दहशत का माहौल बन गया था।
विकास की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने बंगला नगर निवासी श्रवण कूकणा और संतोष बिश्नोई को गिरफ्तार किया, जिन पर एसपी कार्यालय की ओर से 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित था। इससे पहले पुलिस सुरेन्द्र शेखावत उर्फ धोलू और विष्णु बांगूड़ा को भी गिरफ्तार कर चुकी है।
पुलिस का कहना है कि अन्य फरार आरोपियों की तलाश में टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। इस कार्रवाई से शहरवासियों में राहत की भावना है और पुलिस की तत्परता की सराहना हो रही है।
Gang that hit with Bolero exposed in Bikaner, two prize-winning arrested
Bikaner. Police has exposed the gang that attacked by hitting with Bolero vehicles at Murti Circle. Vyas Colony police station has arrested two wanted and prize-winning criminals in this case.
Station in-charge Surendra Pachar said that on July 3, miscreants who came in a Bolero attacked Vikas, a resident of Surajpura Colony. This incident created an atmosphere of terror in the entire city.
On the complaint of Vikas, the police registered a case and started investigation. During the investigation, the police arrested Shravan Kukana and Santosh Bishnoi, residents of Bangla Nagar, on whom a reward of Rs 10,000 each was announced by the SP office. Earlier, the police had also arrested Surendra Shekhawat alias Dholu and Vishnu Banguda.
The police say that teams are continuously raiding in search of other absconding accused. This action has brought relief to the city residents and the promptness of the police is being appreciated.