अफीम तस्करी के मामले में दखलअंदाजी करना पड़ा भारी, प्रोबेशनर सब इंस्पेक्टर सेवा से बर्खास्त 

 0
अफीम तस्करी के मामले में दखलअंदाजी करना पड़ा भारी, प्रोबेशनर सब इंस्पेक्टर सेवा से बर्खास्त 
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

अफीम तस्करी के मामले में दखलअंदाजी करना पड़ा भारी, प्रोबेशनर सब इंस्पेक्टर सेवा से बर्खास्त 

बीकानेर. अफीम तस्करी के मामले में आरोपियों को बचाने की कवायद के मामले में निलंबित किए प्रोबेशनर सब इंस्पेक्टर पर सख्त कार्रवाई करते हुए सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश ने बताया कि 23 मार्च को थानाधिकारी पुलिस थाना पांचू रामकेश मीणा ने नाकाबंदी के दौरान एक गाड़ी में दो व्यक्तियों को दस्तयाब कर उनके पास अफीम बरामद की. जिसके बाद एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस थाना पांचू में मामला दर्ज किया गया.

इस मामले में बीकानेर पुलिस लाइन में तैनात प्रोबेशनर सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार निवासी जोधपुर ने थाना पांचू के स्टाफ द्वारा की जा रही नाकाबंदी की जानकारी लेते हुए मौके पर स्वयं पहुंचकर थानाधिकारी पांचू द्वारा की जा रही कार्रवाई को प्रभावित करने का प्रयास करते हुए थानाधिकारी पर दबाव बनाने की कोशिश की. जिसके बाद बीकानेर एसपी ने शिकायत मिलने पर तत्काल निलंबित कर दिया.


CO नोखा को दी जांच : आईजी ओमप्रकाश ने बताया कि आरोपी उपनिरीक्षक की संलिप्तता पाए जाने पर अनुसंधान अधिकारी वृत्ताधिकारी नोखा ने 28 मार्च को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया. अब इस मामले में आरोपी उपनिरीक्षक के विरूद्ध महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज बीकानेर द्वारा सीसीए नियमों के तहत कठोर कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से बुधवार को सेवा से बर्खास्त करने के आदेश किए हैं.

यह खबर भी पढ़ें:-


Interference in opium smuggling case proved costly, probationer sub-inspector dismissed from service

Bikaner. Taking strict action, the probationer sub-inspector, who was suspended for trying to protect the accused in the opium smuggling case, has been dismissed from service. Bikaner Range IG Omprakash said that on March 23, Station Officer Police Station Panchu Ramkesh Meena searched two persons in a vehicle during the blockade and recovered opium from them. After which a case was registered in Panchu police station under NDPS Act.

In this case, Probationary Sub Inspector Ramesh Kumar, resident of Jodhpur, posted in Bikaner Police Line, taking information about the blockade being done by the staff of Police Station Panchu, reached the spot himself and tried to influence the action being taken by Police Station Officer Panchu and put pressure on the Police Station Officer. Tried to make. After which Bikaner SP immediately suspended him after receiving the complaint.


Investigation given to CO Nokha: IG Omprakash said that after finding the involvement of the accused sub-inspector, the investigation officer circle officer Nokha arrested him on March 28 and sent him to judicial custody. Now, in this case, Inspector General of Police, Bikaner Range, Bikaner has taken strict action against the accused Sub Inspector under CCA rules and has ordered his dismissal from service with immediate effect on Wednesday.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT