शक में पत्नी की गला रेतकर कर दी हत्या, पति गिरफ्तार
शक में पत्नी की गला रेतकर कर दी हत्या, पति गिरफ्तार
अलवर. जिले के राजगढ़ थाना पुलिस ने पत्नी की गला रेतकर हत्या करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पति ने पूछताछ में बताया है कि वह शक करता था, इसलिए पत्नी की हत्या कर दी.
राजगढ़ थानाधिकारी रामजीलाल मीना ने बताया कि 23 अप्रैल को खेड़ला मालाखेड़ा निवासी भाई ने मामला दर्ज करवाया था. इसमें बताया था कि उसकी बहन काली मीना की ग्राम ढिगावड़ा निवासी श्रीराम मीना पुत्र रंगलाल मीना ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी थी. इस पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू की. आरोपी वारदात के बाद से ही फरार था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पति श्रीराम मीना को गिरफ्तार कर लिया है.
साथ ही हत्या में प्रयुक्त चाकू को भी बरामद कर लिया है. थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि उसकी पिछले कई महीने से मानसिक स्थिति खराब हो गई थी. इसका परिजनों ने इलाज भी कराया था. कुछ समय तक आरोपी श्रीराम मीना की स्थिति ठीक रही, लेकिन 18 अप्रेल को आरोपी के दादा की मृत्यु हो गई थी. उस दिन उसकी तबियत दोबारा खराब हो गई थी. साथ ही आरोपी अपनी पत्नी के ऊपर शक भी करने लगा था. इस कारण उसने पत्नी कालीबाई का गला रेतकर हत्या कर दी थी. थानाधिकारी ने बताया कि श्रीराम मीना को न्यायालय में पेश किया जाएगा.
यह खबर भी पढ़ें:-
- अफीम तस्करी के मामले में दखलअंदाजी करना पड़ा भारी, प्रोबेशनर सब इंस्पेक्टर सेवा से बर्खास्त
- दो बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर 15 लाख रुपये लूटे, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
- फर्जी एनओसी का मामला : एक और हॉस्पिटल का पंजीकरण एवं नवीनीकरण प्रमाण-पत्र निलंबित
- डॉक्टरों ने फर्जी तरीके से निकाले लोगों के किडनी, लिवर व अन्य अंग, इन अस्पतालों का रजिस्ट्रेशन रद्द
- युवती को शादी का झांसा व ब्लैकमेल कर किया बलात्कार, दी वीडियो वायरल करने की धमकी
- स्कूली वैन ने बालक को टक्कर मारी, इलाज के दौरान मौत
- आरबीआई की कार्रवाई कोटक महिंद्रा नहीं जोड़ सकेंगे नए ग्राहक
Suspicion killed wife by slitting her throat, husband arrested
Alwar. Rajgarh police station of the district has arrested the accused husband who was absconding in the case of murdering his wife by slitting her throat. The accused husband told during interrogation that he was suspicious, hence he killed his wife.
Rajgarh police station officer Ramjilal Meena said that on April 23, the brother resident of Khedla Malakheda had registered the case. It was told that his sister Kali Meena was murdered by Shriram Meena, son of Ranglal Meena, resident of village Dhigawada, by slitting her throat with a sharp weapon. On this the police registered a case of murder and started investigating the matter. The accused was absconding since the incident. The police took action and arrested the accused husband Shriram Meena.
Besides, the knife used in the murder has also been recovered. The police station officer said that the accused had told during interrogation that his mental condition had deteriorated for the last several months. His family members also got him treated. The condition of accused Shriram Meena remained fine for some time, but on April 18, the grandfather of the accused died. That day his health deteriorated again. Besides, the accused had also started doubting his wife. For this reason he killed his wife Kalibai by slitting her throat. The police officer said that Shriram Meena will be presented in the court.