जरा सी बात पर ऐसा क्रूर बना आशिक, गर्लफ्रेंड की आखों पर डाला दिया तेजाब
जरा सी बात पर ऐसा क्रूर बना आशिक, गर्लफ्रेंड की आखों पर डाला दिया तेजाब
राजस्थान के अलवर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां जब एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी से मिलना बंद कर दिया तो उस पागल प्रेमी ने अपनी प्रेमिका पर तेजाब से दिया। जिससे कि प्रेमिका की आंखें, चेहरा और बाल झुलस गए।
आरोपी जयनेंद्र भरतपुर का रहने वाला
जिसका गंभीर हालत में ट्रीटमेंट जारी है। पूरी घटना अलवर के कठूमर क्षेत्र की है। आरोपी जयनेंद्र भरतपुर का रहने वाला है। जो जयपुर में रहकर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा था। आरोपी पीड़ित युवती से 3 साल से कांटेक्ट में था। लेकिन किसी बात को लेकर युवती ने आरोपी से बात करना बंद कर दिया। पहले तो आरोपी ने मिलने का दबाव बनाया, लेकिन जब युवती ने मना किया तो आरोपी रात 1 बजे उसके घर पर पहुंचा और युवती के सोते हुए ही उसके मुंह पर तेजाब फेंक दिया। हालांकि उसके चिल्लाने के बाद परिवार वालों ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश भी की लेकिन वह फरार हो गया।
सिसकते परिवार मुंह दबाए बैठा रहा
बेटी के साथ हुई इस घटना के बारे मं घरवालों ने यह बात किसी को भी नहीं बताई, लेकिन जब अस्पताल लेकर गए तो वहां डॉक्टरों ने युवती की हालत गंभीर होना बताया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। फिलहाल आरोप है कि जयनेंद्र के पास युवती के अश्लील फोटो और वीडियो भी है। जिन्हें वायरल करने के नाम पर वह युवती को धमकियां भी देता था।
The lover became so cruel on a small matter that he threw acid on the girlfriend's eyes
A shocking case has come to light from Alwar district of Rajasthan. Here, when a girlfriend stopped meeting her boyfriend, the mad lover threw acid on his girlfriend. Due to which the girlfriend's eyes, face and hair got burnt.
The accused Jayendra is a resident of Bharatpur
Whose treatment is going on in critical condition. The entire incident is from Kathumar area of Alwar. The accused Jayendra is a resident of Bharatpur. Who was preparing for a government job while living in Jaipur. The accused was in contact with the victim girl for 3 years. But due to some reason, the girl stopped talking to the accused. At first the accused pressured her to meet, but when the girl refused, the accused reached her house at 1 o'clock in the night and threw acid on the girl's face while she was sleeping. However, after she screamed, the family members also tried to catch the accused but he fled.
The family sat sobbing and kept mum. The family did not tell anyone about this incident that happened with their daughter, but when they took her to the hospital, the doctors there said that the girl's condition was critical. After this, the police registered a case against the accused. At present, it is alleged that Jayendra also has obscene photos and videos of the girl. He also threatened the girl in the name of making them viral.