शादी के बाद दूल्हे से बोली दुल्हन, अब दिख मत जाना...नहीं तो अपने पैरों पर नहीं जा पाएगा
शादी के बाद दूल्हे से बोली दुल्हन, अब दिख मत जाना...नहीं तो अपने पैरों पर नहीं जा पाएगा
शादी के सात दिन बाद दुल्हन को लिवाने के लिए उसका भाई आया। भाई को अपने हाथों से पकवान बनाकर खिलाए। पति से रूपए लेकर भाई को नेग दिया। भाई बोला.... जीजा आप पांच दिन बाद आकर दीदी को ले जाना, आपकी खातिरदारी करेंगे। पांच दिन के बाद दूल्हा अपनी दुल्हन को लिवाने पहुंचा तो वहां पार्टी हो रही थी। दूल्हे को देखते ही दुल्हन भड़ग गई, सास ने गालियां दी, साला बोला जीजा आज के बाद मत आना। दुल्हन ने कहा दुबारा यह मत दिख जाना नहीं तो अपने पैरों पर नहीं जा पाएगा......। ये सब हुआ राजस्थान के अलवर शहर में रहने वाले दूल्हे कुलदीप के साथ.....। अब थाने में केस दर्ज कराया गया है।
दुल्हन को 10 लाख का सोना भी चढ़ाया गया
दरअसल कुलदीप की शादी किसी बिचौलिया ने कराई थी। दुल्हन मनीषा आगरा के बरौनी गुर्जर गांव की रहने वाली है। शादी करने से पहले खुद को गरीब बताकर पांच लाख रूपए लिए। उसके बाद शादी कराने वाले बिचौलिया ने एक लाख लिए। शादी के समय पूरा खाने का खर्च दूल्हा और उसके पिता ने उठाया। शादी होने के बाद दुल्हन को करीब दस लाख रूपए का सोना भी चढ़ाया गया। आठ नौ दिन तक दुल्हन घर में रही। सबकी सेवा की और अच्छे पकवान बिनाकर खिलाए।
दूल्हों को बोली-हम तो कई दूल्हे ठग चुके
10वें दिन उसका भाई नीरज आया और जीजा को न्यौंता देकर बहन को ले गया। बहन चुपचाप सारे जेवर भी पहन गई। जीजा लेने पहुंचा तो उसे धमका दिया....। दुल्हन ने कहा अब मैं कहीं नहीं जाने वाली। हमारा काम दूल्हों को ठगने का ही है। तुम्हारे बन पड़े जहां केस दर्ज करा दो।
दूल्हे ने सुनाई दूल्हन के कांड वाली पूरी कहानी
कुलदीप का कहना है कि वह नजदीकी पुलिस थाने भी गया लेकिन वहां केस दर्ज नहीं हुआ। पुलिसवालों ने कहा कि जिस गांव में तुम्हारी शादी हुई है, वहां अक्सर ऐसा ही होता है। वहां दस बीस परिवार यही काम करते हैं। शादी नवम्बर 2022 में हुई। उसके बाद से अब तक दुल्हन को लाने के लिए बिचौलियों के साथ सात से आठ मीटिंग हो चुकी है, लेकिन दुल्हन ने तो आने को तैयार है और न ही पंद्रह लाख लौटाने को तैयार है। अब अलवर शहर के शिवाजी पार्क थाने में केस दर्ज कराया गया है। कुलदीप ने कहा कि मुझे पुलिस पर पूरा भरोसा है।
यह खबर भी पढ़ें:-
- वाह रे पोता: इश्क में दादी के काट दिए दोनों पैर, गर्लफ्रेंड को करना चाहता था अय्याशी!
- NEET एग्जाम से पहले स्टूडेंट ने किया Suicide, पापा से कहा Sorry मैं इस बार भी नहीं ...
- इस वजह से हो रहे कोटा में सुसाइड, जानिये क्या बोले शिक्षा मंत्री मदन दिलावर
- 'तुझे पता नहीं हम कौन हैं...तेरी यह करने की हिम्मत कैसे हुई, दनादन मारी 30 गोलियां
- पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, दूध बेचकर लौट रहा था घर
- बीकानेर में ट्रेन की चपेट में आई महिला
- बीकानेर: अचानक तबीयत हुई खराब और हो गयी युवक की मौत
- रविंद्र भाटी के खिलाफ मामला दर्ज:दो दिन पहले एसपी ऑफिस का घेराव किया था, CID-CB करेगी जांच
After the marriage, the bride said to the groom, don't be seen now...otherwise he won't be able to walk on his feet.
Seven days after the marriage, the bride's brother came to bring her. Prepare the dish with your own hands and feed it to your brother. She took money from her husband and gave it to her brother. Brother said... Brother-in-law, you come after five days and take sister, we will take care of you. After five days, when the groom reached to bring his bride, a party was going on there. As soon as she saw the groom, the bride got upset, mother-in-law abused her, brother-in-law said brother-in-law, don't come after today. The bride said, don't look like this again, otherwise you won't be able to walk on your feet. All this happened with the groom Kuldeep, who lives in Alwar city of Rajasthan. Now a case has been registered in the police station.
Gold worth Rs 10 lakh was also offered to the bride.
Actually, Kuldeep's marriage was arranged by some middleman. The bride Manisha is a resident of Barauni Gurjar village of Agra. Before getting married, he took five lakh rupees by pretending to be poor. After that the middleman who organized the marriage took one lakh. The entire expense for the food at the wedding was borne by the groom and his father. After the marriage, gold worth about ten lakh rupees was also offered to the bride. The bride stayed in the house for eight-nine days. Served everyone and cooked good dishes.
She said to the grooms - We have cheated many grooms.
On the 10th day, his brother Neeraj came and invited his brother-in-law and took his sister. Sister silently wore all the jewellery. When brother-in-law came to pick him up, he was threatened. The bride said now I am not going anywhere. Our work is only to cheat the grooms. File a case wherever you can.
The groom narrated the entire story of the bride's scandal.
Kuldeep says that he also went to the nearest police station but no case was registered there. The policemen said that this often happens in the village where you got married. Ten to twenty families do the same work there. The wedding took place in November 2022. Since then, seven to eight meetings have been held with the middlemen to bring the bride, but the bride is neither ready to come nor ready to return fifteen lakhs. Now a case has been registered in Shivaji Park police station of Alwar city. Kuldeep said that I have full faith in the police.