बड़ाबाजार चाय पट्टी में लगी भयंकर आग,दो दुकाने जलकर राख,लाखो का नुकसान
बड़ाबाजार चाय पट्टी में लगी भयंकर आग,दो दुकाने जलकर राख,लाखो का नुकसान
बीकानेर शहर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक दुकान में आग लग गई। आग इतनी जल्दी फैली कि दो मंजिल को जलाकर राख कर दिया। इन दोनों मंजिलों में अधिकांश सामान जलकर राख हो गया। इसमें एक किराना की दुकान का स्टोर था दूसरा एक बैंड कंपनी का ऑफिस था। सूचना देने के काफी देर बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग तो बुझाई लेकिन देरी के कारण नुकसान ज्यादा हुआ।
बीकानेर शहर में भुजिया बाजार के पास ही स्थित बड़ा बाजार में देर रात करीब तीन बजे आग लग गई रात यहां बाबू बैंड व प्रेम किराना स्टोर का गोदाम है। बाबू बैंड के म्युजिक इंस्ट्रूमेंट के साथ ही प्रेम किराना स्टोर का लाखों रुपए का सामान रखा हुआ था। य । देर रात होने के कारण बहुत देरी से पता चला कि आग बढ़ गई है। हवा के साथ आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। पहले एक मंजिलऔर बाद में दूसरी मंजिल तक पहुंची आग से भारी नुकसान हुआ है।
आसपास के लोग जागे तो पुलिस को सूचना दी गई। कोतवाली पुलिस कुछ ही देर में मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड को फोन किया गया, जो काफी विलंब से पहुंची। स्थानीय लोगों का आरोप है कि फायर ब्रिगेड का प्रेशर काफी कम था, ऐसे में आग समय पर नहीं बुझाई जा सकी। रमेश अग्रवाल कांग्रेस नेता गिरधर जोशी भी मौके पर पहुंचे।
व्यापारी रमेश अग्रवाल का आरोप है कि फायर ब्रिगेड आधा घंटा विलंब से पहुंची। इसके बाद उसका प्रेशर इतना कम था कि पानी आग तक नहीं पहुंच रहा था। जैसे-तैसे आग पर काबू पाया गया। सुबह करीब साढ़े चार-पांच बजे तक आग पर काबू पाया जा सका।
यह खबर भी पढ़ें:-
- शादी के बाद दूल्हे से बोली दुल्हन, अब दिख मत जाना...नहीं तो अपने पैरों पर नहीं जा पाएगा
- वाह रे पोता: इश्क में दादी के काट दिए दोनों पैर, गर्लफ्रेंड को करना चाहता था अय्याशी!
- NEET एग्जाम से पहले स्टूडेंट ने किया Suicide, पापा से कहा Sorry मैं इस बार भी नहीं ...
- इस वजह से हो रहे कोटा में सुसाइड, जानिये क्या बोले शिक्षा मंत्री मदन दिलावर
- 'तुझे पता नहीं हम कौन हैं...तेरी यह करने की हिम्मत कैसे हुई, दनादन मारी 30 गोलियां
- पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, दूध बेचकर लौट रहा था घर
- बीकानेर में ट्रेन की चपेट में आई महिला
- बीकानेर: अचानक तबीयत हुई खराब और हो गयी युवक की मौत
- रविंद्र भाटी के खिलाफ मामला दर्ज:दो दिन पहले एसपी ऑफिस का घेराव किया था, CID-CB करेगी जांच
Fierce fire breaks out in Badabazar tea bar, two shops burnt to ashes, loss worth lakhs
A fire broke out in a shop in a crowded area of Bikaner city late on Tuesday night. The fire spread so quickly that two floors were burnt to ashes. Most of the goods on both these floors were burnt to ashes. One was a grocery store and the other was the office of a band company. The fire brigade team, which arrived much after giving the information, extinguished the fire but due to the delay, the damage was more.
A fire broke out at around 3 o'clock in the night in Bada Bazaar located near Bhujia Bazaar in Bikaner city. There is a warehouse of Babu Band and Prem Kirana Store here. Along with the musical instruments of Babu Band, goods worth lakhs of rupees from Prem Kirana Store were kept. य. Due to it being late at night, it was realized very late that the fire had increased. Along with the wind, the fire engulfed the entire warehouse. The fire first spread to one floor and later to the second floor, causing huge damage.
When the people nearby woke up, the police was informed. Kotwali police reached the spot within some time. The fire brigade was called, which arrived quite late. Local people allege that the fire brigade's pressure was very low, hence the fire could not be extinguished on time. Ramesh Aggarwal, Congress leader Girdhar Joshi also reached the spot.
Businessman Ramesh Aggarwal alleges that the fire brigade arrived half an hour late. After this the pressure was so low that the water was not reaching the fire. Somehow the fire was brought under control. The fire could be controlled by around 4:30-5 in the morning.