'सबको निपटाकर अकेले राजनीति में रहना चाहते,' हरीश चौधरी पर रविंद्र सिंह भाटी का बड़ा बयान

'सबको निपटाकर अकेले राजनीति में रहना चाहते,' हरीश चौधरी पर रविंद्र सिंह भाटी का बड़ा बयान

'सबको निपटाकर अकेले राजनीति में रहना चाहते,' हरीश चौधरी पर रविंद्र सिंह भाटी का बड़ा बयान

बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में मतदान प्रक्रिया संपन्न हो चुकी हैं, लेकिन यहां नेताओं में आपसी बयान बाजी और निजी हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने बायतु विधायक हरीश चौधरी पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हरीश चौधरी युवाओं की राजनीति को खत्म करने के षड्यंत्र कर रहे हैं, ताकि अकेले रह कर एकछत्र राज किया जा सके. 

'नए लोग सहन नहीं हो रहे' 
शिव विधानसभा से निर्दलीय विधायक भाटी ने कहा कि आज कल की राजनीति में युवा आगे आ रहे हैं और युवा जोश से लबरेज हैं और हुडदंग वाली राजनीति पसंद करते हैं, लेकिन हरीश चौधरी इस राजनीति को देख खुद को असहज महसूस कर रहे हैं. खुद इस राजनीति में फिट होने की कोशिश की, लेकिन युवाओं का मुकाबला करने में नाकाम हो रहे. ऐसे में उन्हें नई राजनीति और नए लोग सहन नहीं हो रहे हैं. उनकी राजनीति को खत्म करने के षड्यंत्र कर रहे है, ताकि अकेले रह कर एकछत्र राज किया जा सके. 

'राह का कांटा निकाल दिया'
रविंद्र सिंह भाटी ने उम्मेदाराम बेनीवाल के सवाल पर कहा कि वो अच्छे नेता हैं. अच्छी और नए जमाने की नई राजनीति करते हैं और मुद्दों के साथ बायतु में 2 बार चुनाव लड़ा, लेकिन सफल नहीं हो पाएं. इस बार हरीश चौधरी को लगा कि उम्मेदाराम बेनीवाल उनके लिए बड़ी चुनौती हैं और तीसरी बार उन्हें चुनाव हरा देंगे. इसलिए उनकी राजनीतिक हत्या करने के लिए आरएलपी से तोड़कर कांग्रेस में लाएं और लोकसभा प्रत्याशी बनाकर अपनी राह का कांटा निकाल दिया.

कर्नल सोनाराम चौधरी ने क्या कहा?
उम्मेदाराम बेनीवाल को कांग्रेस पार्टी में लाकर प्रत्याशी बनाने को हरीश चौधरी की भूमिका को लेकर निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ही नहीं, दिग्गज जाट नेता कर्नल सोनाराम चौधरी ने उम्मेदाराम बेनीवाल की नामांकन सभा के मंच से अपने भाषण में कहा कि हरीश चौधरी को लगा, उम्मेदाराम को दो बार तो हरा दिया, लेकिन तीसरी बार टक्कर भारी हो सकती है और वो चुनाव जीत भी सकते है, इसलिए उम्मेदाराम बेनीवाल को कांग्रेस में लाकर बायतु विधानसभा सीट से उनकी राह का कांटा निकाल दिया. 

सोनाराम चौधरी के इसी बयान को लेकर रविंद्र सिंह भाटी लगातार हरीश चौधरी को घेर रहे हैं और उम्मेदाराम बेनीवाल की राजनेतिक हत्या करने जैसे आरोप लगा रहे हैं. खास बात है कि हरीश चौधरी बाड़मेर जिले की बायतु विधानसभा सीट से विधायक हैं. गहलोत सरकार में राजस्व मंत्री रहे और कांग्रेस के पंजाब प्रभारी भी रह चुके हैं. वर्तमान में कांग्रेस में सीडब्ल्यूसी मेंबर हैं.

2018 में पहली बार लड़ा विधानसभा चुनाव
हरीश चौधरी बाड़मेर जैसलमेर की राजनीति में बड़ा नाम है और जाट समाज के दिग्गज नेताओं में शामिल है. बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट से 2009 में चुनाव जीतकर सांसद रह चुके है. साल 2018 में पहली बार बायतु विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और जीतकर राज्य सरकार में राजस्व मंत्री बनाए गए थे. 

यह खबर भी पढ़ें:-


Ravindra Singh Bhati's big statement on Harish Chaudhary, 'He wanted to settle everyone and stay alone in politics'

The voting process in the second phase of Barmer Jaisalmer Lok Sabha seat has been completed, but the squabbles and personal attacks among the leaders are not stopping here. Now independent candidate Ravindra Singh Bhati has given a big statement on Baytu MLA Harish Chaudhary. He said that Harish Chaudhary is conspiring to end youth politics, so that he can rule alone.

'Can't tolerate new people'
Independent MLA from Shiv Assembly Bhati said that nowadays youth are coming forward in politics and youth are full of enthusiasm and like high-profile politics, but Harish Chaudhary is feeling uncomfortable seeing this politics. Tried to fit into this politics himself, but was failing to compete with the youth. In such a situation, they are not able to tolerate new politics and new people. They are conspiring to end their politics, so that they can rule alone.

'Removed the fork in the road'
Ravindra Singh Bhati said on the question of Umedaram Beniwal that he is a good leader. Do good and new age new politics and contested elections twice in Baytu with issues, but could not succeed. This time Harish Chaudhary felt that Umedaram Beniwal was a big challenge for him and would defeat him in the elections for the third time. Therefore, to assassinate him politically, he broke away from RLP and brought him to Congress and made him a Lok Sabha candidate and removed a thorn in his path.

What did Colonel Sonaram Chaudhary say?
Not only independent candidate Ravindra Singh Bhati, but veteran Jat leader Colonel Sonaram Chaudhary said in his speech from the stage of Ummedaram Beniwal's nomination meeting that Harish Chaudhary felt, Ummedaram Defeated him twice, but the third time the fight could be tough and he could even win the election, hence by bringing Umedaram Beniwal into Congress, he removed the thorn in his path from Baytu assembly seat.

Regarding this statement of Sonaram Chaudhary, Ravindra Singh Bhati is continuously cornering Harish Chaudhary and making allegations like political murder of Umedaram Beniwal. The special thing is that Harish Chaudhary is the MLA from Baytu assembly seat of Barmer district. He was the Revenue Minister in the Gehlot government and has also been the Punjab in-charge of Congress. Presently he is a CWC member in Congress.

Contested assembly elections for the first time in 2018
Harish Chaudhary Barmer is a big name in the politics of Jaisalmer and is included among the veteran leaders of the Jat community. Barmer has been an MP after winning the election from Jaisalmer Lok Sabha seat in 2009. For the first time in the year 2018, he contested elections from Baytu Assembly seat and after winning, he was made Revenue Minister in the state government.