25 वर्ष पूरे होने पर एपी3आई बीकानेर का रजत जयंती समारोह, नई टीम का गठन

बीकानेर की फोटोग्राफर संस्था एपी3आई ने रजत जयंती वर्ष की शुरुआत करते हुए नई कार्यकारिणी की घोषणा की। अज़ीज़ भुट्टा अध्यक्ष और मनीष पारीक महासचिव नियुक्त।

 0
25 वर्ष पूरे होने पर एपी3आई बीकानेर का रजत जयंती समारोह, नई टीम का गठन
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE

25 वर्ष पूरे होने पर एपी3आई बीकानेर का रजत जयंती समारोह, नई टीम का गठन

बीकानेर, 26 जुलाई।फोटोग्राफरों की प्रतिष्ठित संस्था एसोसिएशन ऑफ प्रेस एंड प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स ऑफ इंडिया (AP3I) बीकानेर ने अपने 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर रजत जयंती वर्ष की घोषणा की है। इस ऐतिहासिक अवसर पर संस्था द्वारा वर्षभर विशेष आयोजन किए जाएंगे।

संस्था की नई कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया, जिसमें अज़ीज़ भुट्टा को अध्यक्ष, मनीष पारीक को महासचिव, राकेश शर्मा और आलम हुसैन सिंधी को उपाध्यक्ष, अमित अग्रवाल को कोषाध्यक्ष तथा अंकित बिस्सा, यादवेंद्र व्यास और अजीम भुट्टा को सह सचिव मनोनीत किया गया।

संरक्षक अशोक अग्रवाल ने बताया कि रजत जयंती वर्ष के दौरान फोटोग्राफी प्रतियोगिताएं, प्रदर्शनियां, और संस्था के 25 वर्षों के कार्यों पर आधारित एक वृत्तचित्र प्रदर्शित किया जाएगा।

संरक्षक प्रदीप सिंह चौहान ने बताया कि सभी पदाधिकारी सर्वसम्मति से चुने गए हैं, और शीघ्र ही कार्यकारिणी विस्तार एवं कमेटियों का गठन भी किया जाएगा।

नव नियुक्त अध्यक्ष अज़ीज़ भुट्टा और महासचिव मनीष पारीक ने जानकारी दी कि आगामी 19 अगस्त को विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें बीकानेर के समस्त फोटोग्राफर्स व पत्रकारों को आमंत्रित किया जाएगा।

इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ सदस्य बृज गोपाल बिस्सा भी उपस्थित रहे।