बीकानेर: सरकारी नियमों की अवहेलना, स्कूली बस पलटने से 30-35 बच्चे घायल, कई बच्चे गंभीर, अवकाश के बावजूद बच्चों को बुलाया गया

 0
बीकानेर: सरकारी नियमों की अवहेलना, स्कूली बस पलटने से 30-35 बच्चे घायल, कई बच्चे गंभीर, अवकाश के बावजूद बच्चों को बुलाया गया
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

बीकानेर: सरकारी नियमों की अवहेलना, स्कूली बस पलटने से 30-35 बच्चे घायल, कई बच्चे गंभीर, अवकाश के बावजूद बच्चों को बुलाया गया

बीकानेर। सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ाकर मनमानी करने वाले एक स्कूल ने आज करीब 30-35 बच्चों की जान खतरे में डाल दी। मामला कोलायत के झझु गांव का है। आज दोपहर करीब साढ़े तीन बजे स्कूली बस पलटा खाने से कई बच्चे घायल हो गए। कोलायत थानाधिकारी लखवीर सिंह के अनुसार बस में 30-35 बच्चे थे। 15-20 बच्चे घायल हुए। जिन्हें कोलायत चिकित्सालय ले जाया गया। 

चिकित्सकों ने सात बच्चों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया। पीबीएम के ट्रोमा में इलाज रहे बच्चों में से एक बच्ची ज्यादा घायल हुई। अन्य में किसी के फ्रेक्चर तो किसी चोटें लगी। बच्चे पहली से दसवीं क्लास तक के बताए जा रहे हैं। कोलायत थानाधिकारी लखवीर सिंह के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त बस झझु से मोखा जाने वाली रोड़ पर स्थित नारायण ग्लोबल अकादमी की थी।

बस जब झझु तिराहे पर पहुंची तब पलटा खा गई। दुर्घटना का कारण लापरवाही बताया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि आज गुड फ्राइडे का अनिवार्य अवकाश है। सरकारी कैलेंडर में भी आज अवकाश घोषित है। इसके बावजूद इस स्कूल ने बच्चों को बुलाया। हालांकि अब बहाने भी तैयार बताए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि कई सारे प्राइवेट स्कूल सरकारी नियम-कायदों की धज्जियां उड़ानें में हमेशा आगे रहते हैं।

Bikaner: Disobeying government rules, 30-35 children injured due to school bus overturning, many children serious, children were called despite holidays

Bikaner. A school which flouted government rules and acted arbitrarily today put the lives of about 30-35 children in danger. The matter is of Jhajhu village of Kolayat. Many children were injured when a school bus overturned at around 3.30 pm today. According to Kolayat police station officer Lakhveer Singh, there were 30-35 children in the bus. 15-20 children were injured. Who were taken to Kolayat Hospital.

Doctors referred seven children to PBM Hospital in Bikaner. Among the children being treated in the trauma of PBM, one girl was seriously injured. In others, some suffered fractures and some injuries. The children are said to be from first to tenth class. According to Kolayat police station officer Lakhveer Singh, the accident bus belonged to Narayan Global Academy located on the road from Jhajhu to Mokha.

When the bus reached Jhajhu intersection, it overturned. Negligence is being said to be the cause of the accident. It is noteworthy that today is a mandatory holiday of Good Friday. Today is also declared a holiday in the government calendar. Despite this, this school invited the children. However, now excuses are also being said to be ready. It is noteworthy that many private schools are always ahead in flouting government rules and regulations.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT