राजस्थान के इस मंदिर में बना चढ़ावे का नया रिकॉर्ड, होली के चार दिन बाद खुले खजाने में मिला नोटों का अंबार

 0
राजस्थान के इस मंदिर में बना चढ़ावे का नया रिकॉर्ड, होली के चार दिन बाद खुले खजाने में मिला नोटों का अंबार
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

राजस्थान के इस मंदिर में बना चढ़ावे का नया रिकॉर्ड, होली के चार दिन बाद खुले खजाने में मिला नोटों का अंबार

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में स्थित सांवलिया जी मंदिर के दान पात्र में इस बार चढ़ावे का नया रिकार्ड बना है। डेढ़ महीने बाद होली के मौके पर चार दिन की गिनती के बाद भंडारा खोला गया तो उसमें करीब 18 करोड़ 37 लाख रुपये का चढ़ावा निकाला गया है।

दान-पात्र में करीब एक क्विटंल चांदी सहित 12 देशों की मुद्राएं भी मिली है। उल्लेखीय है कि पिछले साल इसी दौरान डेढ़ महीने में दस करोड़ रुपये का चढ़ावा मिला था। सांवलिया जी मंदिर के साथ राजस्थान के अलावा गुजरात और मध्य प्रदेश के लोगों में भी काफी आस्था है।

तीनों राज्यों के व्यापारी अपने व्यापार में सांवलिया जी को हिस्सेदार मानकर दान की राशि बिना सार्वजनिक किए दान-पात्र में चढ़ाते हैं। राजस्थान में इस मंदिर में सबसे अधिक चढ़ावा आता है। यहां प्रत्येक एक से डेढ़ महीने में दान-पात्र खोला जाता है।

4 करोड़ से ज्‍यादा रुपये ऑनलाइन दान में आए 
मंदिर मंडल के अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर ने बताया कि इस बार डेढ़ महीने बाद खोले गए दान-पात्र से 14 करोड़ 36 हजार 110 रुपये निकले हैं। वहीं आनलाइन माध्यम से चार करोड़ 36 लाख 50 हजार 831 रुपये का चढ़ावा मिला है। साथ ही भेंट कक्ष कार्यालय में 304 ग्राम सोना, 82 किलो 16 ग्राम चांदी मिली है।

मंदिर के दान-पात्र में 560 ग्राम सोना और 17 किलो 413 ग्राम चांदी निकली है। इस तरह से कुल करीब 18 करोड़ 37 लाख नकद, 99 किलो 573 ग्राम चांदी एवं करीब 830 ग्राम सोने का चढ़ावा मिला है।

उन्होंने बताया कि चढ़ावे में साल, 2016 के बाद बंद हुए पांच सौ के चार नोट, एक हजार का एक नोट एवं गत वर्ष बंद हुए दो हजार के छह नोट भी दान-पात्र में मिले हैं। दान-पात्र में विदेशी मुद्रा भी निकली है। अमेरिकी एक डालर मूल्य के 820 नोट के साथ ही यूएई, कुवैत, थाईलैंड, म्यांमार, इंग्लैंड, सि‍ंगापुर, कनाडा, नेपाल, कजाकिस्तान, मलेशिया और इंडोनेशिया की मुद्राएं शामिल है।

A new record of offerings was made in this temple of Rajasthan, a pile of notes was found in the treasury opened four days after Holi.

This time a new record of offerings has been made in the donation box of Sanwaliya Ji Temple located in Chittorgarh, Rajasthan. One and a half month later, on the occasion of Holi, when the Bhandara was opened after four days of counting, an offering worth Rs 18 crore 37 lakh was taken out.

Currencies of 12 countries along with about one quintal of silver were also found in the donation box. It is noteworthy that during this time last year, an offering of Rs 10 crore was received in one and a half months. Apart from Rajasthan, people of Gujarat and Madhya Pradesh also have great faith in Sanwaliya Ji Temple.

The businessmen of the three states consider Sanwaliya ji as a partner in their business and donate the amount in the donation box without making it public. This temple receives the highest number of offerings in Rajasthan. Here the donation box is opened every one to one and a half months.


More than Rs 4 crore donated online
Temple Board President Bhairulal Gurjar said that this time Rs 14 crore 36 thousand 110 have come out from the donation box which was opened after one and a half months. An offering of Rs 4 crore 36 lakh 50 thousand 831 has been received through online medium. Also, 304 grams of gold, 82 kg and 16 grams of silver were found in the meeting room office.

560 grams of gold and 17 kg 413 grams of silver were found in the donation box of the temple. In this way, a total offering of about Rs 18 crore 37 lakh in cash, 99 kg 573 grams of silver and about 830 grams of gold has been received.

He told that among the offerings, four Rs 500 notes, one Rs 1,000 note and six Rs 2,000 notes which were discontinued last year were also found in the donation box. Foreign currency has also been found in the donation box. Along with 820 notes of US one dollar value, currencies of UAE, Kuwait, Thailand, Myanmar, England, Singapore, Canada, Nepal, Kazakhstan, Malaysia and Indonesia are included.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT