बीकानेर में दहेज हत्या का सनसनीखेज मामला: विवाहिता को बाइक से धक्का देने का आरोप

बीकानेर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में दहेज प्रताड़ना से जुड़ा खौफनाक मामला सामने आया है, जहां विवाहिता को चलती बाइक से धक्का देकर मौत के घाट उतार दिया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

 0
बीकानेर में दहेज हत्या का सनसनीखेज मामला: विवाहिता को बाइक से धक्का देने का आरोप
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE

बीकानेर: दहेज के लालच में विवाहिता की हत्या, चलती बाइक से धक्का देकर सिर में मारी गई चोट

बीकानेर। 16 जून 2025 mycitydilse
गंगाशहर थाना क्षेत्र में एक बार फिर दहेज हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गजनेर निवासी मुरारीलाल शर्मा ने अपनी बहन सरस्वती शर्मा की संदिग्ध मौत को लेकर एफआईआर दर्ज कराई है। मुरारीलाल ने पुलिस को बताया कि उनकी बहन को शादी के बाद से ही दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था।

पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, बीते दिनों सरस्वती को ससुराल वालों ने डॉक्टर को दिखाने के बहाने बाइक पर साथ ले जाया। लेकिन उदयरामसर-आंबासर रोड पर रेलवे लाइन के पास उसे बाइक से धक्का दे दिया गया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लगी। घायल सरस्वती को पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

परिजनों ने बताया कि शादी वर्ष 2019 में हुई थी, और तभी से दहेज की मांग लगातार बढ़ती रही। शादी में ससुराल वालों को पहले ही पर्याप्त सामान दिया गया था, फिर भी उन्हें संतोष नहीं हुआ।

इस मामले में मुरारीलाल शर्मा ने अशोक पाणेचा, जमना देवी, मांगीलाल, सरोज, सुमित्रा, श्रवण उपाध्याय और श्याम सुंदर के खिलाफ गंगाशहर थाने में दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह मामला एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करता है कि आधुनिक समाज में भी दहेज जैसे कुरीतियां महिलाओं की जान ले रही हैं।