बीकानेर भाजपा ने बलिदान दिवस पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि, याद किया उनका राष्ट्र के लिए बलिदान

बीकानेर भाजपा ने बलिदान दिवस पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी। जानें कैसे भाजपा नेताओं ने उनके योगदान को याद किया और क्या बोले वक्ता।

 0
बीकानेर भाजपा ने बलिदान दिवस पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि, याद किया उनका राष्ट्र के लिए बलिदान
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE

बीकानेर भाजपा ने बलिदान दिवस पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि, याद किया उनका राष्ट्र के लिए बलिदान

बीकानेर, 23 जून। भारतीय जनता पार्टी बीकानेर शहर जिला कार्यालय में आज डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया। जिलाध्यक्ष श्रीमती सुमन छाजेड़ की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने डॉ. मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।

 वक्ताओं ने उनके योगदान को किया स्मरण

शहर जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ. मुखर्जी ने राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए अमूल्य बलिदान दिया। उन्होंने "एक देश में दो विधान, दो निशान, दो प्रधान नहीं चलेंगे" का नारा देकर कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाए रखने के लिए संघर्ष किया।

पूर्व जिलाध्यक्ष विजय आचार्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनुच्छेद 370 हटाकर डॉ. मुखर्जी के सपने को साकार किया। रामेश्वर पारीक ने डॉ. मुखर्जी की रहस्यमयी मृत्यु की जांच की माँग का भी उल्लेख किया, जिसे लंबे समय तक नजरअंदाज किया गया।

 कार्यक्रम में मौजूद रहे अनेक भाजपा कार्यकर्ता

श्रद्धांजलि सभा में चंपालाल गैदर, नरेश नायक, हनुमान सिंह चावड़ा, रामेश्वर पारीक, मनीष सोनी, भारती अरोड़ा, राजाराम सीगड़, भंवर जांगिड़, अजय खत्री, सरिता नाहटा, गजेंद्र सिंह भाटी, इंदु खत्री सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।