बीकानेर: नयाशहर मंडल ने हर्षोल्लास से मनाया 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

बीकानेर के नयाशहर मंडल में हर्षोल्लास से मनाया गया 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, योग गुरु रतन तंबोली ने सिखाए आसनों के महत्व।

 0
बीकानेर: नयाशहर मंडल ने हर्षोल्लास से मनाया 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE

नयाशहर मंडल बीकानेर में हर्षोल्लास के साथ मना 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

बीकानेर, 21 जून 2025 | mycitydilse — बीकानेर के नयाशहर मंडल में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एक भव्य योग समारोह का आयोजन किया गया। शहर जिलाध्यक्ष श्रीमती सुमन छाजेड़ व योग दिवस जिला संयोजक श्री अखिलेश प्रताप सिंह के निर्देशन में, मंडल अध्यक्ष श्री विशाल गोलछा के नेतृत्व में शार्दूल स्कूल मैदान स्थित योग चौकी पर योग गुरु रतनजी तंबोली के सानिध्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत भारतमाता के चित्र पर माल्यार्पण करके की गई। इस अवसर पर योग गुरु श्री रतन तंबोली तथा हैल्थ एक्सपर्ट श्री उषा कुमारी को शॉल ओढ़ाकर व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।

योगाचार्य ने बताया योग के महत्व

योगाचार्य रतन तंबोली ने सभी उपस्थित योग प्रेमियों को योग व प्राणायाम के महत्व से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि नियमित रूप से योग और प्राणायाम करने से जीवनभर हम मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ व प्रसन्नचित बने रह सकते हैं।

सूर्य नमस्कार से हुआ समापन

सह संयोजक श्रीमती बसु सींगी व श्री जुगल चावरिया ने बताया कि सभी उपस्थित सदस्यों ने उमंग व उत्साह के साथ योग किया, और कार्यक्रम का समापन सूर्य नमस्कार के साथ किया गया।

अंत में जिलामंत्री संगीलाल गहलोत ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

इन गणमान्यजनों की रही उपस्थिति

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष विशाल गोलछा, महामंत्री लोकेश हेमकार, पूर्व जिलाउपाध्यक्ष कुंदन सोनी, उपाध्यक्ष संतोष आचार्य, अशोक चावरिया, जुगल खड़गावत, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र कोचर, बसु सींगी, सुरेश छंगाणी, श्रीरामेश्वर साधक, अलका हेमकार, शीतल गोलछा, निरंजना सोनी, धनंजय हेमकार, नरेश सोनी, ललित सोनी, हेमंत सिंगी सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।