बीकानेर: दसवीं कक्षा के छात्र ने किया सुसाइड, दो बार फेल होने से था परेशान  

बीकानेर: दसवीं कक्षा के छात्र ने किया सुसाइड, दो बार फेल होने से था परेशान  

बीकानेर: दसवीं कक्षा के छात्र ने किया सुसाइड, दो बार फेल होने से था परेशान  

बीकानेर। दसवीं कक्षा के छात्र ने कीटनाशक का सेवन कर आत्महत्या कर ली। घटना खाजूवाला थाना क्षेत्र के 14 डीकेडी (बी) की है। जहां 18 वर्षीय अशोक कुमार नायक ने ढाणी के कमरे में चोरी से कीटनाशक का सेवन कर लिया। जिसकी ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई।

 इस संबंध में मृतक के पिता श्रवण कुमार ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि उसका पुत्र अशोक कक्षा दसवीं में पढ़ता था। लगातार दो बार दसवीं कक्षा में फेल होने के कारण वह मानिसक रूप से परेशान था। जिसके चलते 25 मई को करीब साढ़े नौ बजे खेत में बनी ढाणी के अलग कमरे में चोरी से कीटनाशक का सेवन कर लिया, जिसकी ईलाज के दौरान मौत हो गई।

Bikaner: Class 10 student committed suicide, was upset after failing twice  

Bikaner. A Class 10 student committed suicide by consuming pesticide. The incident took place in 14 DKD (B) of Khajuwala police station area. Where 18 year old Ashok Kumar Nayak secretly consumed pesticide in Dhani's room. Who died during treatment.

  In this regard, the deceased's father Shravan Kumar has lodged a FIR. In which it was told that his son Ashok was studying in class tenth. He was mentally disturbed due to failing in 10th class twice in a row. Due to which, on May 25, at around 9.30 pm, he secretly consumed pesticide in a separate room of the shed built in the field, and died during treatment.