जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक रहे पूगल क्षेत्र के दौरे पर, विभिन्न कार्यालयों का किया निरीक्षण, रात्रि चौपाल में सुनी जन समस्याएं

जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक रहे पूगल क्षेत्र के दौरे पर, विभिन्न कार्यालयों का किया निरीक्षण, रात्रि चौपाल में सुनी जन समस्याएं
जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक रहे पूगल क्षेत्र के दौरे पर, विभिन्न कार्यालयों का किया निरीक्षण, रात्रि चौपाल में सुनी जन समस्याएं
 
 
बीकानेर, जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि और पुलिस अधीक्षक श्रीमती तेजस्विनी गौतम बुधवार को पूगल क्षेत्र के दौरे पर रहे। उन्होंने पूगल में विभिन्न सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण किया और 2 पीबी में आयोजित रात्रि चौपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। उन्होंने 2 डीकेडी में सूफी और कबीर वाणी गायक मीर बसु बरकत खान के गीत और कबीर वाणी को सुना। उन्होंने इसकी सराहना की और कहा कि ऐसी लोक कलाओं का संरक्षण करने के साथ इनके प्रोत्साहन के प्रयास किए जाएंगे।
 
 
जिला कलक्टर ने पूगल उपखण्ड अधिकारी कार्यालय, तहसील, पंचायत समिति एवं पुलिस थाने का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यालय में प्राप्त प्रत्येक प्रकरण का त्वरित और समयबद्ध निस्तारण किया जाए। कोई भी प्रकरण बेवजह लंबित नहीं रहे। फाइलों का उचित संधारण किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक परिवादी की समस्या का नियम सम्मत निस्तारण हो। कार्मिक समय पर कार्यालय पहुंचे और कार्यालय परिसर में साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जाएं। उन्होंने विभिन्न पत्रावलियों का अवलोकन और शाखाओं का निरीक्षण किया। पुलिस थाना निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस के कार्मिक अतिरिक्त संवेदनशीलता रखते हुए कार्य करें, जिससे आमजन को राहत मिले। 
 
 
रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर के समक्ष पानी, बिजली, सड़क, एनएफएसए, स्कूल और चिकित्सा से जुड़ी समस्याएं रखी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इनके निस्तारण के लिए निर्देशित किया। जिला कलेक्टर ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आमजन की समस्याओं के निस्तारण के लिए त्रिस्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था की गई है। इसके तहत ग्राम पंचायत, पंचायत समिति एवं जिला स्तरीय जनसुनवाई का नियमित रूप से सुनवाई होती है। 
 
 
जिला कलेक्टर ने सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के साथ प्रत्येक पात्र तक इनका लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परिवादियों को बेवजह कार्यालयों के चक्कर नहीं निकलने पड़े। उन्होंने अधिकारियों को संपर्क पोर्टल के प्रकरणों को समयबद्ध निस्तारित करने और बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए निर्देशित किया। 
 
 
लोक गायक मीर बसु से मिले जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक, सुने सूफी गीत और कबीर वाणी
जिला कलक्टर ने 2 डीकेडी में लोकगायक मीर बसु बरकत खान से मुलाकात की और सूफी गीत एवं कबीर वाणी के गायन सुने। बरकत खान ने साहिब लगदा प्यार (कबीर वाणी) और मेरा सोणा सजन घर आया (सूफी गीत) सहित अन्य गीत सुनाए। जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने इनकी सराहना की और लोक गायन की इस परंपरा के बारे में जाना। उन्होंने कहा कि जिले में अनेक लोक कलाकार हैं। इनके संरक्षण और प्रोत्साहन की दिशा में कार्य किया जाएगा। जिला कलेक्टर ने मीर बसु को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण की स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने पूगल में लोक कलाकार अब्दुल जब्बार और मीर रज़ाक अली से भी लोक गीत सुने। इस दौरान लोकायन के गोपाल सिंह चौहान मौजूद रहे।
District Collector and Superintendent of Police were on a tour of Pogal area, inspected various offices, listened to public problems in night Chaupal
 
Bikaner, District Collector Mrs. Namrata Vrishni and Superintendent of Police Mrs. Tejaswini Gautam were on a tour of Pogal area on Wednesday. They inspected various government offices in Pogal and listened to the problems of the villagers in the night Chaupal organized in 2 PB. They listened to the songs and Kabir Vani of Sufi and Kabir Vani singer Mir Basu Barkat Khan in 2 DKD. They appreciated it and said that efforts will be made to preserve such folk arts and encourage them.
 
The District Collector inspected the Pogal Sub-Divisional Officer Office, Tehsil, Panchayat Samiti and Police Station. He directed the officials to dispose of every case received in the office promptly and in a timely manner. No case should remain pending unnecessarily. Files should be properly maintained. He said that the problem of every complainant should be resolved as per the rules. The personnel should reach the office on time and special attention should also be paid to cleanliness in the office premises. He reviewed various files and inspected the branches. During the police station inspection, he said that the police personnel should work with extra sensitivity so that the common people get relief.
 
During the night Chaupal, the villagers raised problems related to water, electricity, road, NFSA, school and medical before the District Collector. He directed the concerned officials to resolve them. The District Collector said that a three-tier public hearing system has been put in place by the state government to resolve the problems of the common people. Under this, the Gram Panchayat, Panchayat Samiti and District level public hearings are heard regularly.
 
The District Collector directed to publicize the government schemes and to provide their benefits to every eligible person. He said that the complainants should not have to make rounds of offices unnecessarily. He directed the officials to dispose of the cases of Sampark Portal in a timely manner and to implement the budget announcements.
 
District Collector and Superintendent of Police met folk singer Mir Basu, listened to Sufi songs and Kabir Vani
The District Collector met folk singer Mir Basu Barkat Khan at 2 DKD and listened to Sufi songs and Kabir Vani. Barkat Khan sang songs like Sahib Lagda Pyar (Kabir Vani) and Mera Sona Sajan Ghar Aaya (Sufi song). The District Collector and Superintendent of Police appreciated them and learned about this tradition of folk singing. He said that there are many folk artists in the district. Work will be done towards their protection and promotion. The District Collector granted approval to Mir Basu for construction of a house under the Pradhan Mantri Awas Yojana. He also listened to folk songs from folk artists Abdul Jabbar and Mir Razak Ali in Pogal. Gopal Singh Chauhan of Lokayan was present during this time.