बीकानेर ; पंजाब नेशनल बैंक में आग लगने ,सारा सामान जलकर राख

बीकानेर ; पंजाब नेशनल बैंक में आग लगने ,सारा सामान जलकर राख

बीकानेर ; बैंक में आग लगने ,सारा सामान जलकर राख

बीकानेर। शहर के कोटगेट थाना इलाके में एक बैंक की शाखा में आग लगने से खासा नुकसान हो गया है। जानकारी मिली है कि अग्रसेन सर्किल स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में अचानक आग भभग जाने से अफरा तफरी मच गई। आग लगने की सूचना के बाद आसपास के लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया और पुलिस को सूचना दी। 

बताया जा रहा है कि आग की इस घटना में बैंक में रखा रिकार्ड,इलेक्ट्रिोनिक उपकरण,कम्प्यूटर,एटीएम सहित अनेक प्रकार का सामान जलकर राख हो गया। इतना ही नहीं बैंक की वुडन छत भी स्वाह हो गई। गनीमत रही कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। क्योंकि जहां बैंक की यह शाखा है। वह शहर का मुख्य मार्केट है और यहां दुपहिया व तिपहिया वाहनों के सामान व इनकी सर्विस करने की दुकानें भी है। 


घंटों मशक्कत के बाद अग्निशमन सेवा की टीम ने आग पर काबू पाया। हालांकि अभी तक आग लगने के स्पष्ट कारण तो सामने नहीं आएं है। लेकिन शॉर्ट सर्किट व अध्यधिक गर्मी के कारण आग लगने की जानकारी सामने आ रही है। फिलहाल नुकसान का भी कोई अंदेशा नहीं है। परन्तु इतना स्पष्ट है कि बैंक में रखा सारा सामान व रिकार्ड सहित अन्य उपकरण जलकर राख हो गये है। आग की घटना के बाद वहां तमाशबिनों की भीड़ जुट गई और मौके पर बैंक के अधिकारी भी पहुंच गये है।

Bikaner; Fire breaks out in Punjab National Bank, all goods burnt to ashes

Bikaner. A bank branch in Kotgate police station area of ​​the city has suffered a lot of damage due to fire. It has been learnt that a sudden fire broke out in the branch of Punjab National Bank located at Agrasen Circle, causing chaos. After getting the information about the fire, the people around tried to extinguish the fire on their own and informed the police.

It is being told that in this fire incident, records kept in the bank, electronic equipment, computers, ATMs and many other goods were burnt to ashes. Not only this, the wooden roof of the bank was also destroyed. Thankfully, no major accident happened. Because the place where this branch of the bank is located is the main market of the city and there are also shops for two-wheeler and three-wheeler accessories and their service.

After hours of hard work, the fire service team controlled the fire. Although the clear reason for the fire has not been revealed yet. But information is coming out that the fire broke out due to short circuit and excessive heat. At present there is no apprehension of any loss. But it is clear that all the material and records kept in the bank along with other equipment have been burnt to ashes. After the fire incident, a crowd of onlookers gathered there and bank officials have also reached the spot.