राजस्थान में गर्मी से 66 लोगों की हुई मौत, लोग घर से बाहर निकलने में डर रहे...
राजस्थान में गर्मी से 66 लोगों की हुई मौत, लोग घर से बाहर निकलने में डर रहे...
राजस्थान में गर्मी लगातार अपना कहर बरपा रही है। पिछले करीब 15 दिनों से हीटवेव के चलते भीषण गर्मी पड़ी। राजस्थान में 20 शहरों में पिछले 15 दिनों में तापमान 47 डिग्री के करीब रहा। इतना ही नहीं इस जानलेवा गर्मी में 66 लोगों की मौत हो गई। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इतनी तेज गर्मी पड़ने का कारण आखिर क्या रहा. ...
इस कारण से राजस्थान में पड़ रही भीषण गर्मी
इस मई महीने में तेज गर्मी पड़ने का सबसे बड़ा कारण यह रहा कि इस बार राजस्थान में इस महीने बारिश नहीं हुई। जबकि पिछले दो सालों में इतनी भीषण गर्मी नहीं रही क्योंकि उस वक्त मई में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने से बारिश हुई। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। कोई भी वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव नहीं हुआ।
अब दो दिन राजस्थान के लिए और खतरनाक
वहीं अब इस जून महीने में प्रदेश में इतनी ज्यादा गर्मी नहीं रहने वाली है क्योंकि महीने की शुरुआत के साथ ही यह वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने वाला है। जिसके असर से 2 दिन तक बारिश होने और आंधी चलने की संभावना रहेगी।
50 तक पहुंचा राजस्थान में तापमान
राजस्थान में यदि बात करें 2 साल पहले की तो भीषण गर्मी पड़ने के चलते तापमान 45 से 46 डिग्री के करीब रहा। लेकिन इस बार राजस्थान में तापमान 49 डिग्री के ऊपर पहुंच गया। सबसे ज्यादा गर्म यहां पर जोधपुर का फलौदी क्षेत्र रहा। जहां तीन-चार दिनों तक तापमान 50 डिग्री के करीब भी पहुंचा।
66 people died due to heat in Rajasthan, people are afraid to go out of the house...
Heat is continuously wreaking havoc in Rajasthan. For the last 15 days, there has been severe heat due to heatwave. In the last 15 days, the temperature in 20 cities of Rajasthan was around 47 degrees. Not only this, 66 people died in this deadly heat. But do you know what was the reason for such intense heat. ...
This is the reason why there is severe heat in Rajasthan
The biggest reason for the intense heat in this month of May was that this time there was no rain in Rajasthan this month. Whereas in the last two years there was not such severe heat because at that time it rained in May due to the activation of Western Disturbance. But this time it did not happen. No Western Disturbance became active.
Now two more days are dangerous for Rajasthan
At the same time, now there is not going to be so much heat in the state in this month of June because this Western Disturbance is going to become active with the beginning of the month. Due to which there will be a possibility of rain and storm for 2 days.
Temperature reached 50 in Rajasthan
If we talk about 2 years ago in Rajasthan, due to severe heat, the temperature was around 45 to 46 degrees. But this time the temperature in Rajasthan reached above 49 degrees. The hottest here was Phalodi area of Jodhpur. Where the temperature reached close to 50 degrees for three-four days.