एक पल में उजड़ गया मां और बेटी का सुहाग: खत्म हो गई तीन परिवारों की खुशियां

एक पल में उजड़ गया मां और बेटी का सुहाग: खत्म हो गई तीन परिवारों की खुशियां

एक पल में उजड़ गया मां और बेटी का सुहाग: खत्म हो गई तीन परिवारों की खुशियां

राजस्थान के झालावाड़ जिले से बड़ी खबर है।‌ जहां आज सवेरे हुए एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। दो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था । तीसरे व्यक्ति ने कुछ देर पहले अस्पताल में जान गवा दी है। जिस कार से यह एक्सीडेंट हुआ है उस कार को पुलिस ने जप्त कर लिया है। कार चालक कार सड़क पर छोड़कर फरार हो गया। उसे अरेस्ट करने की तैयारी चल रही है। दुर्घटना मध्य प्रदेश से आए हुए परिवार के साथ हुई है ।


20 फीट तक सड़क पर उछले और नीचे गिर गए...
जिले की मनोहरपुर थाना पुलिस ने बताया कि पहाड़पुर जोड़ इलाके से होकर गुजरते समय एक कार ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मारी । कार की स्पीड इतनी तेज थी की बाइक सवार 20 फीट तक सड़क पर उछले और नीचे गिर गए। तीनों के सिर में गंभीर चोट लगी है। बाइक पर मध्य प्रदेश निवासी नारायण लाल , राम प्रसाद और रामकिशन सवार थे ।

तीनों एक ही परिवार के सदस्य थे
पुलिस ने बताया 25 साल का नारायण लाल, राम प्रसाद का दामाद था । वही बाइक चला रहा था । नारायण लाल के दो बेटी और एक बेटा है । रामकिशन नारायण लाल का रिश्तेदार था । तीनों एक ही परिवार के सदस्य थे। झालावाड़ में अपने किसी रिश्तेदार के यहां कल कार्यक्रम में शामिल होने के बाद आज वापस बाइक से मध्य प्रदेश लौट रहे थे। इस दौरान यह दुर्घटना घटित हुई है । मध्य प्रदेश से परिवार के लोग कुछ देर पहले झालावाड़ पहुंचे हैं। तीनों घरों में कोहराम मचा हुआ है । बेटी और मां एक साथ विधवा हो गए हैं।

Mother and daughter's married life ruined in a moment: Happiness of three families ended

There is big news from Jhalawar district of Rajasthan. Three people died in a road accident this morning. Two died on the spot. The third person died in the hospital a while ago. The car in which this accident happened has been seized by the police. The car driver fled leaving the car on the road. Preparations are underway to arrest him. The accident happened with a family from Madhya Pradesh.

They jumped on the road for 20 feet and fell down...
Manoharpur police station of the district said that while passing through Paharpur Jod area, a car hit a bike coming from the front. The speed of the car was so high that the bike riders jumped on the road for 20 feet and fell down. All three have suffered serious head injuries. Narayan Lal, Ram Prasad and Ramkishan, residents of Madhya Pradesh, were riding on the bike.

All three were members of the same family
Police said that 25 year old Narayan Lal was the son-in-law of Ram Prasad. He was driving the bike. Narayan Lal has two daughters and a son. Ramkishan was a relative of Narayan Lal. All three were members of the same family. After attending a function at a relative's place in Jhalawar yesterday, they were returning to Madhya Pradesh by bike today. During this time this accident happened. The family members from Madhya Pradesh reached Jhalawar some time ago. There is chaos in all three houses. The daughter and mother have become widows together.