रेलवे स्टेशन के पास रेस्टोरेंट में लगी आग, गैस सिलेंडर में बिस्फोट

रेलवे स्टेशन के पास रेस्टोरेंट में लगी आग, गैस सिलेंडर में बिस्फोट

रेलवे स्टेशन के पास रेस्टोरेंट में लगी आग, गैस सिलेंडर में बिस्फोट

अजमेर रेलवे स्टेशन के सामने वैष्णव भोजनालय में शार्ट-सर्किट से आग लग गई. आग ने कुछ ही मिनट में विकराल रूप ले लिया. गैस सिलेंडर फट गया. हादसे की आवाज दूर तक सुनाई दी. आग का गोला भी आसमान की तरफ उड़ाता नजर आया. सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू कर लिया.

रोटी बनाने की मशीन में हुआ शॉर्ट-सर्किट
स्टेशन रोड पर वैष्णव भोजनालय और 'काके दी हड्डी' के मालिक ने बताया कि सुबह कर्मचारी भोजनालय में रोटी बना रहे थे. रोटी बनाने की मशीन में शॉर्ट-सर्किट हो गया. कुछ देर में आग में विकराल रूप ले लिया. आग बढ़ती देख होटल में काम कर रहे कर्मचारी भोजनालय से बाहर आ गए. देखते ही देखते एक दुकान के साथ-साथ पास में बनी पांच दुकानें भी आग की चपेट में आ गई.  

दुकान में रिपेयर नहीं करने देने का आरोप  
भोजनालय के मालिकों ने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी से शिकायत की. दरगाह कमेटी के कर्मचारियों पर आरोप लगाया कि दुकानों में कोई भी रिपेयर और पुरानी बिजली के तारों की लाइट फिटिंग का काम नहीं करने देते, जिसकी वजह से दुकान जर्जर हो गई है. आए दिन शॉर्ट-सर्किट भी होते रहते थे. दरहसल जिन दुकानों में आग लगी वह सभी दुकानें दरगाह कमेटी की है.  

अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर पाया काबू  
आग सुबह करीब 10:30 बजे लगी.  कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप ले लिया. अग्निशमन विभाग के करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोग मौके पर पहुंचे. करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.  इस अग्निकांड में करीब पांच दुकानें जलने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. 

Fire in restaurant near railway station, explosion in gas cylinder

A fire broke out due to short-circuit in Vaishnav Bhojanal in front of Ajmer Railway Station. The fire took a huge form within a few minutes. The gas cylinder exploded. The sound of the accident was heard far away. A ball of fire was also seen flying towards the sky. Fire brigade personnel arrived on information and controlled the fire.

Short-circuit occurred in roti making machine
The owner of Vaishnav Restaurant and 'Kake Di Haddi' on Station Road told that in the morning the employees were making roti in the restaurant. There was a short-circuit in the roti making machine. After some time the fire took a huge form. Seeing the fire increasing, the employees working in the hotel came out of the restaurant. Within no time, along with one shop, five nearby shops also got caught in the fire.  

Allegation of not allowing repairs in the shop  
The owners of the restaurant complained to Assembly Speaker Vasudev Devnani. The employees of Dargah Committee were accused of not allowing any repair or light fitting work of old electrical wires in the shops, due to which the shops have become dilapidated. Short-circuits also used to happen every day. In fact, all the shops which caught fire belonged to the Dargah Committee.  

Fire department team brought the fire under control  
The fire broke out around 10:30 in the morning.   Within a few minutes the fire took a huge form. More than half a dozen people from the fire department reached the spot. After about an hour of hard work the fire was brought under control.   There has been a loss of lakhs of rupees due to the burning of about five shops in this fire.