राजस्थान में डमी टीचर का भंडाफोड़, 20 साल से लगातार असली टीचर दंपति कर रहे थे बड़ा खेल, अब सरकार वसूलेगी 10 करोड़
राजस्थान में डमी टीचर का भंडाफोड़, 20 साल से लगातार असली टीचर दंपति कर रहे थे बड़ा खेल, अब सरकार वसूलेगी 10 करोड़
राजस्थान के बारां जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पर शिक्षा विभाग ने एक हेड मास्टर और उनकी पत्नी के खिलाफ 9. 31 करोड़ रुपए की रिकवरी का नोटिस जारी किया है। इतना ही नहीं उन दोनों के खिलाफ पुलिस में भी मामला दर्ज करवाया है। दरअसल इन दोनों ने अपनी जगह स्कूल में डमी टीचर को रखा हुआ था। माना जा रहा है कि राजस्थान का यह पहला मामला होगा जिसमें इतनी बड़ी राशि की रिकवरी होगी। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार हेडमास्टर विष्णु गर्ग और उनकी पत्नी मंजू शहर के राजपुरा इलाके में स्थित स्कूल में 20 साल से पदस्थापित थे।
राजस्थान के टीचर दंपत्ति ने अपनी जगह दूसरे लोगों को डमी शिक्षक रखा हुआ था। करीब 6 महीने पहले जब मामला उजागर हुआ तो शिक्षा विभाग और पुलिस की टीम ने यहां पढ़ा रहे तीन शिक्षकों को पकड़ा। उस दौरान तो पति और पत्नी टीचर के इंक्रीमेंट को रोक दिया गया लेकिन अब मौजूदा सरकार ने यह कार्रवाई की।
राजस्थान के शिक्षा मंत्री का बयान
इस मामले में राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का कहना है कि अगर ऐसे शिक्षकों पर कार्रवाई होती है तो राजस्थान में मिसाल बन जाएगी। शिक्षा विभाग इनसे 9.31 करोड़ 50 लाख 373 रुपए की रिकवरी करेगा। इसमें विष्णु गर्ग से 4.92 और उनकी पत्नी से 4.38 करोड़ रुपए लिए जाएंगे। पति और पत्नी दोनों की ही महीने की सैलरी डेढ़ लाख थी लेकिन उन्होंने 15 हजार में तीन टीचर रखे हुए थे।
Dummy teacher racket exposed in Rajasthan, real teacher couple was playing a big game for 20 years, now government will recover 10 crores
A sensational case has come to light from Baran district of Rajasthan. Here the education department has issued a recovery notice of Rs 9.31 crore against a head master and his wife. Not only this, a case has also been registered against both of them in the police. Actually, both of them had kept a dummy teacher in the school in their place. It is believed that this will be the first case in Rajasthan in which such a huge amount will be recovered. According to the information received from the education department, headmaster Vishnu Garg and his wife Manju were posted in a school located in Rajpura area of the city for 20 years.
The teacher couple of Rajasthan had kept other people as dummy teachers in their place. When the matter came to light about 6 months ago, the education department and police team caught three teachers teaching here. During that time, the increment of the husband and wife teacher was stopped but now the current government has taken this action.
Statement of Rajasthan Education Minister
In this case, Rajasthan Education Minister Madan Dilawar says that if action is taken against such teachers, it will set an example in Rajasthan. The education department will recover 9.31 crore 50 lakh 373 rupees from them. In this, 4.92 crore rupees will be taken from Vishnu Garg and 4.38 crore rupees from his wife. The monthly salary of both husband and wife was 1.5 lakhs but they had employed three teachers for 15 thousand rupees.