हसीलदारों पर गिरी गाज पंजाब सरकार ने 14 तहसीलदारों को किया सस्पेंड, सीएम मान ने दी थी चेतावनी

हसीलदारों पर गिरी गाज पंजाब सरकार ने 14 तहसीलदारों को किया सस्पेंड, सीएम मान ने दी थी चेतावनी
मुख्यमंत्री भगवंत मान की चेतावनी के बावजूद काम पर न लौटे राजस्व अधिकारी (तहसीलदार) के खिलाफ सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। सरकार ने 14 तहसीलदारों को नौकरी से निलंबित कर दिया है।
पंजाब के राजस्व अधिकारी (तहसीलदार) मंगलवार सुबह सामूहिक छुट्टी पर चले गए। तहसीलों में रजिस्ट्री और प्रॉपर्टी से जुड़ी सेवाओं का मुआयना करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने खुद मैदान पर उतरकर खरड़, बनूड़ और जीरकपुर की तहसीलों का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया।
सीएम मान ने सख्त आदेश जारी करते हुए कहा है कि शाम पांच बजे तक अगर रेवेन्यू ऑफिसर ड्यूटी पर नहीं लौटे, तो उसके बाद उन्हें सस्पेंशन ऑर्डर जारी होंगे। इस आदेश के मुताबिक पांच बजे बाद ड्यूटी पर नहीं लौटने वाले रेवेन्यू ऑफिसर खुद को सस्पेंशन के दायरे में समझें। चेतावनी के बाद भी काम पर न लौटे ऐसे 14 तहसीलदारों को सस्पेंड कर दिया है।
The Punjab government has suspended 14 Tehsildars, CM Mann had warned them
The government has taken a big action against the Revenue Officer (Tehsildar) who did not return to work despite the warning of Chief Minister Bhagwant Mann. The government has suspended 14 Tehsildars from their jobs.
The Revenue Officer (Tehsildar) of Punjab went on mass leave on Tuesday morning. To inspect the services related to registry and property in the tehsils, Chief Minister Bhagwant Mann himself came on the ground and visited the tehsils of Kharar, Banur and Zirakpur and took stock of the situation.
CM Mann has issued strict orders saying that if the Revenue Officer does not return to duty by 5 pm, then after that suspension orders will be issued to them. According to this order, Revenue Officers who do not return to duty after 5 pm should consider themselves under the purview of suspension. 14 Tehsildars who did not return to work even after the warning have been suspended.