नवरात्र के अवसर पर बीकानेर में होगा डांडिया डांस सेलिब्रिटी नाइट, विशेष अतिथि टीवी एक्टर

नवरात्र के अवसर पर बीकानेर में होगा डांडिया डांस सेलिब्रिटी नाइट, विशेष अतिथि टीवी एक्टर

नवरात्र के अवसर पर बीकानेर में होगा डांडिया डांस सेलिब्रिटी नाइट, विशेष अतिथि टीवी एक्टर 

बीकानेर,नवरात्रि के पावन पर्व पर डांडिया डांस सेलिब्रिटी नाइट, हर वर्ष की भांति इस साल भी नवरात्रि के अवसर पर शहरवासियों के लिए एक खास आयोजन किया जा रहा है। दिनांक 11 अक्टूबर , शाम 7:00 बजे  से करणी नगर लालगढ़ पैलेस के पीछे न्यू अंबेडकर भवन  में मोहिनी इवेंट्स  एवं न्यू अंबेडकर भवन  के सहयोग से डांडिया डांस सेलिब्रिटी नाइट  का आयोजन होगा।

यह कार्यक्रम अनुशासित वाणी  और गोल्ड माजीसा चक्की फ्रेश आटा  द्वारा न्यूज़ पार्टनर के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा। इसके मुख्य सहयोगियों में यति एयर कूलर , भीखाराम चांदमल , कांग्रेस नेता श्री अरविंद मिढ़ा , अधिवक्ता मनोज भदानी , और उद्योगपति विनोद बाफना  शामिल हैं। 
साउंड का इंतजाम लीलन डी जे साउंड  और राज फिल्म्स  के राज सेन  द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम की होस्टिंग नरेश मीर  और आर जे उमंग  करेंगे। 
 
कार्यक्रम आयोजक श्याम मोदी  ने जानकारी दी कि केवल परिवार  और कपल्स  को एंट्री दी जाएगी, और इसके लिए पास वितरित किए गए हैं। बिना पास एंट्री नहीं होगी। 
 
प्रोटल पार्टनर  के रूप में माय सिटी दिल से  सहयोग करेंगे। इस खास अवसर पर मुंबई  से टीवी एक्टर श्री अकबर  बतौर अतिथि उपस्थित रहेंगे। 
 
कार्यक्रम की तैयारी में जुड़े शुभम मोदी, कविता चाइल, कुसुम पडिहार, ममता मारू, जिया अंसेरी आदि सभी लोग मेहनत कर रहे हैं। 
 
इस नवरात्रि, डांडिया डांस सेलिब्रिटी नाइट में शामिल होकर एक अद्भुत सांस्कृतिक अनुभव का हिस्सा बनें!

इस शानदार डांडिया नाइट में सपरिवार शामिल होकर इस आयोजन की शोभा बढ़ाएं!

सादर आमंत्रण!

Dandiya Dance Celebrity Night will be held in Bikaner on the occasion of Navratri, special guest TV actor
 
Bikaner, Dandiya Dance Celebrity Night on the holy festival of Navratri
 
Like every year, this year also a special event is being organized for the city residents on the occasion of Navratri. Dandiya Dance Celebrity Night will be organized in collaboration with Mohini Events and New Ambedkar Bhawan at New Ambedkar Bhawan behind Karni Nagar Lalgarh Palace on October 11, 7:00 pm.
 
This program will be presented by Anushasit Vaani and Gold Majisa Chakki Fresh Aata as news partners. Its main partners include Yeti Air Cooler, Bhikharam Chandmal, Congress leader Shri Arvind Midha, Advocate Manoj Bhadani, and industrialist Vinod Bafna.
 
Sound will be arranged by Leelan DJ Sound and Raj Sen of Raj Films. The program will be hosted by Naresh Mir and RJ Umang.
 
Event organiser Shyam Modi informed that only families and couples will be given entry and passes have been distributed for this purpose. There will be no entry without passes.
 
My City will cooperate wholeheartedly as a protocol partner. On this special occasion, TV actor Shri Akbar from Mumbai will be present as a guest.
 
Shubham Modi, Kavita Chail, Kusum Padihar, Mamta Maru, Jiya Ansari, etc., all are working hard for the preparation of the event.
 
This Navratri, be a part of an amazing cultural experience by joining the Dandiya Dance Celebrity Night!
 
Glorify this event by joining this spectacular Dandiya Night with your family!
 
Cordial invitation!