श्री खत्री मोदी समाज सार्वजनिक प्रन्यास, बीकानेर द्वारा मोक्षधाम पर विशेष श्रमदान कार्यक्रम : सेवा और स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्धता

श्री खत्री मोदी समाज सार्वजनिक प्रन्यास, बीकानेर द्वारा मोक्षधाम पर विशेष श्रमदान कार्यक्रम : सेवा और स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्धता

श्री खत्री मोदी समाज सार्वजनिक प्रन्यास, बीकानेर द्वारा मोक्षधाम पर विशेष श्रमदान कार्यक्रम : सेवा और स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्धता

श्री खत्री मोदी समाज सार्वजनिक प्रन्यास, बीकानेर द्वारा आज सुबह 8 बजे मोक्षधाम चौंखूटी पर एक विशेष श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम समाज के सेवा भाव और स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। 
इस पुनीत कार्य में समाज के सभी पदाधिकारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। श्याम मोदी (अध्यक्ष), मनोज मोदी (उपाध्यक्ष), दिनेश मोदी (मंत्री), सुनील मोदी (उपमंत्री), सचिन मोदी (कोषाध्यक्ष) नितिन खत्री (प्रचार मंत्री ) के साथ-साथ अशोक मोदी, दिनेश लखानी, मुकेश मोदी और अन्य सेवा कर्मी इस अभियान में शामिल हुए।  
 
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सफाई के साथ-साथ समाज के बीच एकता और सहयोग की भावना को सुदृढ़ करना था। इस प्रयास के माध्यम से समाज को संगठित और मजबूत बनाने का संदेश दिया गया।  
समाज की प्रगति और मजबूती के लिए हम सभी का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। आगामी समाजसेवी कार्यों में भी आप सभी से अधिकाधिक सहभागिता की अपेक्षा है।  
 
आपकी उपस्थिति और समर्थन हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।  
View this post on Instagram

A post shared by Nitin Khatri ???? (@nitin_nk28)


Shri Khatri Modi Samaj Sarvajanik Pranyas, Bikaner organized a special Shramdaan program at Mokshadham: Commitment towards service and cleanliness
 
Shri Khatri Modi Samaj Sarvajanik Pranyas, Bikaner organized a special Shramdaan program at Mokshadham Chaunkhooti at 8 am today. This program reflects the society's service spirit and commitment towards cleanliness. All the office bearers of the society actively participated in this noble work. Shyam Modi (President), Manoj Modi (Vice President), Dinesh Modi (Minister), Sunil Modi (Deputy Minister), Sachin Modi (Treasurer), Nitin Khatri (Publicity Minister) along with Ashok Modi, Dinesh Lakhani, Mukesh Modi and other service workers participated in this campaign. The main objective of the program was to strengthen the spirit of unity and cooperation among the society along with cleanliness. Through this effort, a message was given to organize and strengthen the society. The cooperation of all of us is very important for the progress and strength of the society. Maximum participation is expected from all of you in the upcoming social work. Your presence and support is extremely important to us.