मेडिकल एस्‍ट्रोलॉजी पर शोध पर जरूरी

मेडिकल एस्‍ट्रोलॉजी पर शोध पर जरूरी
मेडिकल एस्‍ट्रोलॉजी पर शोध पर जरूरी
 
बीकानेर। समय के साथ मेडिकल साइंस का ज्ञान सूक्ष्‍म और बेहतर होता चला जा रहा है। कुछ दशक पहले तक कैंसर के कुछ ही प्रकार पता थे, अब हर प्रकार के कैंसर की विशिष्‍टताओं पर मेडिकल साइंस न केवल शोध कर रही है, बल्कि इलाज के बेहतर तरीके विकसित कर रही है, दूसरी ओर मेडिकल एस्‍ट्रोलॉजी स्‍थूल होती जा रही है। शोध के अभाव में पेंक्रियाटिक कैंसर जैसी बीमारी के लिए भी ज्‍योतिषीय सलाह ले रहे जातक को ज्‍योतिषी से केवल यह सुनने को मिलता है कि पेट में तकलीफ है। यह बात पंडित राजेन्‍द्र व्‍यास “मामू” ने यहां भारतीयम बाल मंदिर में ज्‍योतिष शोध संस्‍थान की रविवारीय गोष्‍ठी के दौरान कही। 
उन्‍होंने बताया कि कुछ शोध ऐसे होते हैं, जिन्‍हें बड़ा समूह मिलकर ही कर सकता है। उन्‍होंने हाल ही में उनके द्वारा कैंसर पर किए जा रहे अपने काम के बारे में बताते हुए कहा कि शरीर के प्रत्‍येक हिस्‍से में भिन्‍न प्रकार की कोशिकाएं हैं, और जितने प्रकार की कोशिकाएं हैं, उतने ही प्रकार के कैंसर होने की आशंका होती है। मोटे तौर पर भले ही कैंसर रोग गुरु ग्रह से जुड़ा हो, लेकिन इस पर विशद शोध की आवश्‍यकता है और यह कार्य बड़ी टीम मिलकर ही कर सकती है।
गोष्‍ठी के दौरान लघु पाराशरी ज्‍योतिष के विद्वान पंडित बलदेव जोशी ने नई पीढ़ी को ज्‍योतिषीय अनुभव से अवगत कराने के प्रयासों की सराहना की। उन्‍होंने ज्‍योतिष कक्षा के लिए हर संभव योगदान देने के लिए आश्‍वस्‍त किया है। गोष्‍ठी की अध्‍यक्षता करते हुए महर्षि दयानन्‍द सरस्‍वती विश्‍वविद्यालय के पूर्व कुलपति दाऊनारायण पुरोहित ने बताया कि पूर्व में भी बीकानेर में इस प्रकार के सफल प्रयास हुए हैं। उन्‍होंने कहा कि देश विदेश में शिक्षण कार्य के दौरान वे व‍िभिन्‍न ज्‍योतिषियों से मिलते रहे हैं, लेकिन बीकानेर में ज्‍योतिष का जो स्‍तर है, वह कहीं नहीं दिखा। 
संस्‍थान सचिव श्रीराम बिस्‍सा ने बताया कि शुरूआती कक्षा में छात्रों को आगे के सत्रों में पढ़ाई जाने वाली आधार पुस्‍तक और नियमों की जानकारी दी गई। गोष्‍ठी के बाद चयनित जातकों की कुण्‍डलियों का विश्‍लेषण ज्‍योतिषी सिद्धार्थ जगन्‍नाथ जोशी ने किया। बिस्सा ने बताया कि भारतीय बाल मंदिर में प्रत्‍येक रविवार को शाम छह बजे से आठ बजे तक ज्‍योतिष कक्षा, गोष्‍ठी तथा चयनित जातकों की जन्‍म पत्रिका का नि:शुल्‍क विश्‍लेषण नियमित रूप से किया जाएगा।
Research on medical astrology is necessary
 
Bikaner. With time, the knowledge of medical science is becoming more subtle and better. Till a few decades ago, only a few types of cancer were known, now medical science is not only doing research on the characteristics of every type of cancer, but is also developing better methods of treatment, on the other hand, medical astrology is becoming more gross. In the absence of research, a person seeking astrological advice for a disease like pancreatic cancer only gets to hear from the astrologer that there is a stomach problem. Pandit Rajendra Vyas "Mamu" said this during the Sunday seminar of Jyotish Shodh Sansthan at Bharatiyam Bal Mandir here.
He told that there are some researches which can only be done by a large group together. Recently, while talking about his work on cancer, he said that there are different types of cells in every part of the body, and the more types of cells there are, the more types of cancer are likely to occur. Although cancer is broadly associated with Jupiter, but detailed research is required on it and this work can be done only by a big team.
 
During the conference, Pandit Baldev Joshi, a scholar of Laghu Parashari Jyotish, appreciated the efforts to make the new generation aware of astrological experience. He has assured to give every possible contribution for the astrology class. While chairing the conference, former Vice Chancellor of Maharishi Dayanand Saraswati University, Daunarain Purohit said that such successful efforts have been made in Bikaner in the past as well. He said that during his teaching work in India and abroad, he has been meeting various astrologers, but the level of astrology in Bikaner was not seen anywhere else.
Institute Secretary Shriram Bissa said that in the initial classes, students were given information about the base book and rules to be taught in the further sessions. After the seminar, the horoscopes of the selected natives were analyzed by astrologer Siddharth Jagannath Joshi. Bissa said that astrology classes, seminars and free analysis of the horoscopes of the selected natives will be conducted regularly every Sunday from 6 pm to 8 pm at Bhartiya Bal Mandir.