बीकानेर: घर पर खड़ी कार से फास्टैग कटा, पीड़ित में साइबर क्राइम में मामला दर्ज कराने की गुहार लगाई
बीकानेर: घर पर खड़ी कार से फास्टैग कटा, पीड़ित में साइबर क्राइम में मामला दर्ज कराने की गुहार लगाई
बीकानेर। अगर आपके पास कार है और फास्ट टैग का उपयोग कर रहे हैं तो कभी भी आपके खाते से रुपए कट सकते हैं। जरूरी नहीं है कि आप उस टोल नाके को पार करें। बिना टोल नाके तक पहुंचे भी कई कार मालिकों के फास्ट टेग एकाउंट से रुपए कट रहे हैं। बीकानेर में पिछले दो दिन में ऐसे दो मामले सामने आए हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में काम करने वाले बृजेश कुमार वैष्णव ने बताया कि वो अपने ऑफिस सुबह 9.25 पर पहुंच गए। दोपहर 12.33 बजे उनके मोबाइल पर एसएमएस आया कि आपके फास्ट टैग से 55 रुपए काटे गए हैं।
ये फास्ट टेग बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से जारी किया गया था। फास्ट टैग से रुपए कटने पर वैष्णव को चिंता हुई कि उन्होंने तो सुबह कार ऑफिस की पार्किंग में खड़ी की थी, फिर पारवा टोल नाके पर कार कैसे गई? वो भागते हुए पार्किंग में गए, जहां कार खड़ी थी। अब वैष्णव को पता चला कि बिना कार गए ही उनके खाते से रुपए कट गए हैं। उन्होंने इस मामले में पुलिस अधीक्षक को शिकायत दर्ज करवाते हुए साइबर क्राइम की धाराओं में मामला दर्ज करने का आग्रह किया है।
वैष्णव के खाते से 55 रुपए निकल गए। उधर, हेल्थ डिपार्टमेंट के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. राहुल हर्ष की कार उनके मुरलीधर व्यास नगर स्थित आवास पर खड़ी थी लेकिन सोमवार को जयपुर के एक टोल नाके पर उनके फास्ट टैग से भी रुपए निकल गए। डॉ. राहुल के खाते से 80 रुपए निकले। करीब दो महीने पहले भी उनके फास्ट टैग से एक ही दिन में दो-तीन बार रुपए निकल गए थे।
Bikaner: Fastag cut off from car parked at home, victim requested to register case in cyber crime
Bikaner. If you have a car and are using Fast Tag, money can be deducted from your account at any time. It is not necessary that you cross that toll booth. Even without reaching the toll booth, money is being deducted from the Fast Tag account of many car owners. Two such cases have been reported in Bikaner in the last two days. Brijesh Kumar Vaishnav, who works in the Directorate of Secondary Education, said that he reached his office at 9.25 in the morning. At 12.33 pm, an SMS came on his mobile that Rs 55 has been deducted from your fast tag.
This fast tag was issued by Bank of Baroda. After deducting the money from Fast Tag, Vaishnav was worried that he had parked the car in the office parking lot in the morning, then how did the car reach the Parwa toll post? He ran to the parking lot, where the car was parked. Now Vaishnav came to know that money had been deducted from his account without even going to the car. He has lodged a complaint in this matter with the Superintendent of Police and requested to register a case under cyber crime sections.
Rs 55 were withdrawn from Vaishnav's account. On the other hand, the car of Dr. Rahul Harsh, Deputy Director of Health Department, was parked at his residence in Muralidhar Vyas Nagar, but on Monday, money was withdrawn from his fast tag at a toll booth in Jaipur. 80 rupees were withdrawn from Dr. Rahul's account. About two months ago also, money was withdrawn from his fast tag two-three times in a single day.