दो ट्रकों की भिड़ंत में एक जने की मौत
दो ट्रकों की भिड़ंत में एक जने की मौत
बीकानेर। बीकानेर में भारतमाला सडक़ पर टोल पर हुई दो ट्रकों की भिड़ंत में एक ट्रक के चालक की मौत हो गई। इस आशय की रिपोर्ट कूदसूं नोखा निवासी रामचन्द्र विश्नोई ने दूसरे ट्रक के चालक पर गफलत व लापरवाही से ट्रक चलाकर दुर्घटना कारित करने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
रिपोर्ट में बताया कि उसका छोटा भाई रामेश्वर लाल 7 जून की रात को तकरीबन साढ़े 11 बजे सूरतगढ़ से ट्रक भरकर नागौर की ओर जा रहा था। कालू सडक़ मार्ग पर टोल नाके के तीन किलोमीटर पहले आगे चल रहे ट्रक के चालक ने गफलत व लापरवाही से अचानक ब्रेक लगा दिए।
जिसकी वजह से दोनों ट्रकों की भिड़ंत हो गई। भिड़ंत में उसका भाई रामेश्वरलाल गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको लूणकरनसर स्थित सामुदायिक चिकित्सालय ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
One person died in collision between two trucks
Bikaner. The driver of a truck died in a collision between two trucks at the toll on Bharatmala road in Bikaner. Ramchandra Vishnoi, a resident of Koodsun Nokha, has filed a case against the driver of the other truck accusing him of causing the accident by driving the truck negligently and carelessly.
The report said that his younger brother Rameshwar Lal was going from Suratgarh to Nagaur with a full truck at around 11:30 pm on the night of June 7. Three kilometers before the toll post on Kalu road, the driver of the truck going ahead suddenly applied brakes negligently and carelessly.
Due to which both the trucks collided. His brother Rameshwar Lal was seriously injured in the collision. He was taken to the community hospital in Lunkaransar. Where he died during treatment.