नारी शक्ति वूमेंस एंपावर ने निर्जला एकादशी पर पीबीएम जनाना अस्पताल में छाछ और शरबत का किया वितरण

नारी शक्ति वूमेंस एंपावर ने निर्जला एकादशी पर पीबीएम जनाना अस्पताल में छाछ और शरबत का किया वितरण

नारी शक्ति वूमेंस एंपावर ने निर्जला एकादशी पर पीबीएम जनाना अस्पताल में छाछ और शरबत का किया वितरण

बीकानेर,  – वर्षों से चली आ रही निर्जला एकादशी की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए नारी शक्ति वूमेंस एंपावर ने आज पीबीएम जनाना अस्पताल में 1000 लीटर छाछ का वितरण किया। इस सेवा कार्य का नेतृत्व मधु खत्री जी ने किया, जिसमें राहगीरों और मरीजों को शरबत और खाद्य सामग्री भी वितरित की गई।

संस्था की सचिव मंजुषा भास्कर ने बताया कि इस पुण्य कार्य में शाखा के सहयोगी सदस्य सुषमा जी, कविता, चांदनी, मेहता, गंगा भाटिया, शिखा, शांति, स्नेहलता, रीटा तनेजा, सीमा, कुसुम, सुजाता, शीला, संतोष, अंकुर, बबीता, और चंद्रकांता जी ने सक्रिय रूप से भाग लिया। 

सभी सदस्यों ने एकजुट होकर समय-समय पर सेवा और सहयोग का संकल्प लिया, जिससे इस कार्य की सफलता सुनिश्चित हो सकी। इस सेवा कार्य में सभी बहनों ने अपने मनोयोग से सहयोग दिया और संस्था के भविष्य के सेवा कार्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई।

मधु खत्री जी ने बताया कि नारी शक्ति वूमेंस एंपावर का उद्देश्य न केवल जरूरतमंदों की मदद करना है, बल्कि समाज में सेवा और मानवता का संदेश भी फैलाना है। इस अवसर पर सभी उपस्थित सदस्यों ने समय-समय पर समाज सेवा के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का संकल्प लिया।

सभी सदस्याओं और सहयोगियों का इस सेवा कार्य में योगदान के लिए दिल से आभार व्यक्त किया गया।

Nari Shakti Women Empower distributed buttermilk and sherbet at PBM Janana Hospital on Nirjala Ekadashi

Bikaner,  – Carrying forward the tradition of Nirjala Ekadashi that has been going on for years, Nari Shakti Women Empower distributed 1000 liters of buttermilk at PBM Janana Hospital today. This service work was led by Madhu Khatri ji, in which sherbet and food items were also distributed to passersby and patients.

Secretary of the organization Manjusha Bhaskar said that in this holy work, the associate members of the branch Sushma ji, Kavita, Chandni, Mehta, Ganga Bhatia, Shikha, Shanti, Snehlata, Rita Taneja, Seema, Kusum, Sujata, Sheela, Santosh, Ankur, Babita, and Chandrakanta ji actively participated. All the members unitedly pledged to serve and cooperate from time to time, which ensured the success of this work. All the sisters cooperated wholeheartedly in this service work and showed their commitment towards the future service works of the organization.

Madhu Khatri ji told that the aim of Nari Shakti Women's Empower is not only to help the needy, but also to spread the message of service and humanity in the society. On this occasion, all the members present pledged to fulfill their responsibility towards social service from time to time.

Heartfelt gratitude was expressed to all the members and associates for their contribution in this service work.