महेश जनसेवा ट्रस्ट के द्वारा माहेश्वरी गौरव सम्मान 2024 का आयोजन

महेश जनसेवा ट्रस्ट के द्वारा माहेश्वरी गौरव सम्मान 2024 का आयोजन

महेश जनसेवा ट्रस्ट के द्वारा माहेश्वरी गौरव सम्मान 2024 का आयोजन

महेश जन सेवा ट्रस्ट द्वारा 1 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 तक की अवधि के उच्च स्तर की आयोजित परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने वाले बीकानेर जिले के माहेश्वरी परिवार के छात्र. छात्राओं का सम्मान समारोह उत्सव कुंज माखन भोग में आयोजित किया गया। इस समारोह के प्रारम्भ में ट्रस्ट अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश करनानी द्वारा समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस विभाग की सीओ गंगाशहर आर.पी.एस. श्रीमती शालिनी बजाज, बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष श्री द्वारका प्रसाद पचीसिया तथा उत्तरी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के पूर्व अध्यक्ष श्री बाबूलाल मोहता का स्वागत किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में ट्रस्ट के फाऊंडर ट्रस्टी श्री शशिमोहन मूंधड़ा द्वारा ट्रस्ट द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में छात्रवृति के रूप में दी जाने वाली सहायता की जानकारी प्रदान की गई।


ट्रस्ट सचिव अश्विनी कुमार पचीसिया द्वारा माहेश्वरी गौरव सम्मान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। सम्मान समारोह में समाज की 25 विशेष प्रतिभाओं का सम्मान किया गया जिन्होंने अपने परिवार के साथ साथ समाज बन्धुओं का मस्तक भी गर्व से ऊंचा किया है जिनमें सुश्री गरिमा मूंधड़ा UPSC AIR 80वीं रेंक प्राप्त करने, डा. कृतिका बागड़ी NEET MDS PG 186वीं रेंक प्राप्त करने, 16 विद्यार्थियों द्वारा सी.ए. परीक्षा पास करके चार्टर्ड अकाउंटेंट की डिग्री प्राप्त करने, 1 विद्यार्थी द्वारा आई.आई.एम., कलकत्ता में चयन होने, 4 विद्यार्थियों द्वारा NEET में, 2 विद्यार्थीयों द्वारा JEE Advance तथा 1 विद्यार्थी द्वारा NEST पास करने पर सम्मान किया गया है। समारोह में ट्रस्ट सदस्य श्री जुगल राठी, श्री मनोज बजाज, श्री संजय पेडीवाल, श्री प्रमोद कोठारी, श्री विजय कुमार थिरानी तथा समाज के सभी संगठनों के पदाधिकारी एवं सदस्य तथा गणमान्य समाज बन्धुओं ने शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढाई। मंच संचालन श्री रघुवीर झंवर द्वारा किया गया तथा समारोह के अंत में ट्रस्ट द्वारा श्री कृष्ण माहेश्वरी मंडल का समारोह को सफल आयोजन करवाने पर आभार व्यक्त किया गया।

Mahesh Janseva Trust organizes Maheshwari Gaurav Samman 2024

Mahesh Janseva Trust organized a felicitation ceremony for the students of Maheshwari families of Bikaner district who have achieved success in the high level examinations conducted from 1 April 2023 to 31 March 2024 at Utsav Kunj Makhan Bhog. At the beginning of this ceremony, Trust President Shri Omprakash Karnani welcomed CO Gangashahar RPS of Police Department as the chief guest of the ceremony. Mrs. Shalini Bajaj, Bikaner District Industries Association President Shri Dwarka Prasad Pachisia and former President of North Rajasthan Regional Maheshwari Sabha Shri Babulal Mohta. At the beginning of the program, the Founder Trustee of the Trust, Shri Shashimohan Mundhra, provided information about the assistance given by the Trust in the form of scholarship in the field of education.

Trust Secretary Ashwini Kumar Pachisia provided detailed information about the students receiving Maheshwari Gaurav Samman. In the felicitation ceremony, 25 special talents of the society were felicitated who have made their families as well as the community members proud. These include Ms. Garima Mundhra for securing 80th rank in UPSC AIR, Dr. Kritika Bagdi for securing 186th rank in NEET MDS PG, 16 students for clearing CA examination and obtaining Chartered Accountant degree, 1 student for getting selected in IIM, Calcutta, 4 students for clearing NEET, 2 students for clearing JEE Advance and 1 student for clearing NEST. Trust members Mr. Jugal Rathi, Mr. Manoj Bajaj, Mr. Sanjay Pediwal, Mr. Pramod Kothari, Mr. Vijay Kumar Thirani and officers and members of all the organizations of the society and eminent community members graced the event by attending the ceremony. The stage was conducted by Mr. Raghuvir Jhanwar and at the end of the ceremony, the trust expressed gratitude to Shri Krishna Maheshwari Mandal for organising the ceremony successfully.