बीकानेर: सिन्धी कॉलोनी श्रीडूंगरगढ़ में श्री झूलेलाल चालिसा महोत्सव, भजन, डांस और डांडिया से गूंजा क्षेत्र
सिन्धी समाज द्वारा आयोजित 40 दिवसीय श्री झूलेलालजी चालिसा उत्सव में भजन, आरती, बच्चों के कार्यक्रम और डांडिया जैसे आयोजन हो रहे हैं। जानिए कैसे भक्तिभाव से गूंज रही है सिन्धी कॉलोनी श्रीडूंगरगढ़।

बीकानेर: सिन्धी कॉलोनी श्रीडूंगरगढ़ में श्री झूलेलाल चालिसा महोत्सव, भजन, डांस और डांडिया से गूंजा क्षेत्र
बीकानेर, 28 जुलाई 2025 सिन्धी समाज के आराध्य देव श्री झूलेलालजी के चमत्कार और भक्ति भाव से ओतप्रोत 40 दिवसीय श्री झूलेलाल चालिसा उत्सव इन दिनों श्रीडूंगरगढ़ की सिन्धी कॉलोनी पूरे उल्लास और श्रद्धा से मनाया जा रहा है।
सिन्धी समाज युवा मीडिया प्रभारी रवि रिझवानी ने बताया कि 16 जुलाई से हर शाम 7:30 बजे से 10:30 बजे तक श्री झूलेलाल चालिसा, भजन, आरती और प्रसाद वितरण किया जा रहा है। पूरा क्षेत्र “जय श्री झूलेलाल” के उद्घोष से गूंज रहा है।
श्री झूलेलाल, जिन्हें उदेरोलाल या "झूलण जो झूलेलाल" के नाम से भी जाना जाता है, को सिन्धु दरिया के रक्षक और सत्य के प्रतीक के रूप में पूजा जाता है। मंदिर में रोजाना श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है और शुक्रवार को बच्चों के लिए विशेष डांस कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं।
25 जुलाई को दसवें दिन बच्चों के लिए प्रश्न मंच का आयोजन हुआ जिसमें 5 से 15 वर्ष तक के बच्चों से पिंकी थावानी द्वारा पूछे गए प्रश्नों के सही उत्तर पर इनाम दिए गए। इसके साथ ही रंगारंग डांस प्रोग्राम भी हुआ।
26 जुलाई को ग्यारहवें दिन चंचल कंवर द्वारा बच्चों का डांस, लोरी और सिन्धी बुजुर्गों के लिए डांडिया का आयोजन हुआ। 50 वर्ष से ऊपर के सभी बुजुर्गों ने इसमें उत्साहपूर्वक भाग लिया।
सिन्धी पंचायत अध्यक्ष श्रवण कुमार गुरनाणी और मंत्री अशोक वासवानी ने बताया कि समाज में उत्सव को लेकर भारी उत्साह है। कार्यक्रम की व्यवस्थाएं दुर्गा प्रसाद खट्टनाणी, अशोक गुरनाणी और समाज के अन्य सदस्यों द्वारा भलीभांति संभाली जा रही हैं।
संपूर्ण सिन्धी कॉलोनी श्रीडूंगरगढ़ इस उत्सव के रंग में रंगी हुई है और झूलेलालजी की भक्ति में डूबी हुई है।