धोखाधड़ी: भरोसे पर दे दिए सोने के लिए दो लाख,ना रूपए मिले ना सोना

धोखाधड़ी: भरोसे पर दे दिए सोने के लिए दो लाख,ना रूपए मिले ना सोना

धोखाधड़ी: भरोसे पर दे दिए सोने के लिए दो लाख,ना रूपए मिले ना सोना

धोखाधड़ी से जुड़ा मामला सामने आया है। इस सम्बंध में सदर पुलिस थाने में खारा निवासी चैनाराम पुत्र जैसाराम ने हरिओम सोनी पुत्र रामेश्वर लाल सोनी जामसर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 17 अप्रैल 2021 की हे। प्रार्थी ने बताया कि उसकी बेटियों की शादी के लिए गहने बनवाने थे। 

जिसके चलते गांव में रहने वाले हरिओम को गहने बनाने का बोलकर दो लाख रूपए एड़वास के तौर पर ले लिए। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी को इसके बाद जैसे-जैस शादी नजदीक आती गयी तो कई मर्तबा कहा कि सोना दे दो और पैसे ले लो लेकिन आज दिनांक तक आरोपी ने ना तो गहने बनाकर दिए और ना ही पैस वापस दिए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर धोखाधड़ी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Fraud: Gave two lakhs for gold on trust, neither got money nor gold

A case related to fraud has come to light. In this regard, Chainaram son of Jaisaram, resident of Khara, has registered a case against Hariom Soni son of Rameshwar Lal Soni Jamsar in Sadar police station. The incident is of 17 April 2021. The applicant told that he had to get jewelry made for his daughters' wedding.

Due to which, Hariom, who lives in the village, was asked to make jewelry and two lakh rupees were taken as advance. The applicant told that after this, as the wedding came closer, the accused was asked several times to give the gold and take the money, but till date the accused neither made the jewelry nor returned the money. On the basis of the applicant's report, the police have registered a case under fraud and started investigation.