बीकानेर में स्वामी श्री ज्योत भारती जी की 68वीं पुण्यतिथि पर शिव महापुराण कथा का आयोजन
बीकानेर की पुण्य भूमि पर शिवबाड़ी में स्वामी ज्योत भारती जी की 68वीं पुण्यतिथि पर शिव महापुराण कथा का आयोजन हुआ। पूज्य संतोष सागर जी महाराज ने श्रद्धालुओं को शिव भक्ति की महिमा बताई।

बीकानेर में स्वामी श्री ज्योत भारती जी की 68वीं पुण्यतिथि पर शिव महापुराण कथा का आयोजन
बीकानेर।छोटी काशी बीकानेर की पुण्य भूमि शिवबाड़ी में इन दिनों श्रद्धा और भक्ति की गूंज सुनाई दे रही है। समाजसेवी व गोभक्त नित्यानंद पारीक ने बताया कि स्वामी श्री ज्योत भारती जी की 68वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित शिव महापुराण कथा का दूसरा दिन भी दिव्यता और आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण रहा।
इस अवसर पर पूज्य संतोष सागर जी महाराज ने अपने प्रवचनों में नारद चरित्र और शिव भक्ति की महिमा का वर्णन करते हुए कहा, “आध्यात्मिक चेतना के जागरण के लिए शिव भक्ति ही सर्वोत्तम साधना है। सावन मास में शिव कथा का श्रवण कर जीवन को धन्य बनाया जा सकता है।”
कथा स्थल पर श्री नारायण भारती जी महाराज के दिव्य सानिध्य में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने कथा श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित किया। संतोष सागर जी ने सभी श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि वे मनोरंजन की भावना से नहीं, मन रंजन और आत्मिक उत्थान की भावना से कथा सुनें और जीवन को सार्थक बनाएं।
यह 5 दिवसीय शिव कथा महोत्सव, भक्तों के लिए आध्यात्मिक उन्नयन और आत्मिक शांति का अनुपम अवसर बना हुआ है।