मीरा शाखा का दायित्व ग्रहण
मीरा शाखा का दायित्व ग्रहण
भारत विकास परिषद मीरा शाखा का नये दायित्वधारियों का विधिवत दायित्व एवम् शपथ ग्रहण 2024-2025 के लिए दिनांक 7 अप्रैल पर 2024को पार्क पैराडाइस मे किया गया ।
मीरा शाखा कि शपथ एवं दायित्व ग्रहण समारोह का शुभआरंभ
विशिष्ट अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्वलन से हुआ तत्पश्चात् माँ भारती एवं भारत विकास परिषद कि आदर्श प्रेरणा पुरुष स्वामीविवेकानंद कि चरणों मे पुष्पांजलि अर्पित करी गयी व डॉ डॉ कपिला जी द्वारा वन्देमातरम् गीत गाया गया।
कार्यक्रम के *मुख्य अतिथि रीजनल संगरक्षक* श्रीएस .एन .हर्ष ,गरिमामयी अतिथि *रीजनल सचिव महिला एवम् बाल विकास* श्रीमती शशि चुग ,विशिष्ट अतिथि *प्रांतीय अध्यक्ष* रितेश अरोड़ा विशिष्ट अतिथि *प्रांतीय महिला संयोजिका* डॉ दीप्ति वाहल ,*कार्यक्रम अध्यक्षता* श्रीमती ऋतु मित्तल द्वारा की गयी।
इसी दिन *नयी कार्यकारिणी* भारत विकास परिषद् मीरा शाखा की *श्रीमतीऋतु मित्तल जी अध्यक्ष* ,*डॉ सुचिता बोथरा सचिव* एवम् *ललिता कालरा कोषाध्यक्ष* पद एवम् दायित्व की शपथ कार्यक्रम के मुख्य अथिथि डॉ एस. एन . हर्ष* जी द्वारा दिलाई गई ।
कार्यक्रम मे *नई सदस्याओं* *सुमन यादव रूपशा बोथरा डॉ मंगला रेणु जोशी नेहा केशवानी वीणा जोशी उमा ओझा सीमा कालरा कांता यादव ज्योति सेठिया* को शपथ ,कार्यक्रम के *विशिष्ट अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष श्री रितेश जी अरोड़ा* द्वारा दिलवाई गई ।
सभी *नये प्रकल्पों प्रभरियों* को *रीजनल सचिव महिला एवम् बाल विकास श्रीमती शशि चुग* एवम् *डॉ दीप्ति वाहल* द्वारा उनके दायित्व एवं पद की शपथ दिलायी गई ।
साथ ही शाखा के लिए यह एक स्वर्णीम दिन रहा जब एक *विकास रत्न डॉ शैफ़ाली दाधीच*एवं 6 नये विकास मित्र* *श्रीमती हेमा सिंह* *डॉ संतोष सुथार*डॉ शशि सुथार*डॉ आशु मलिक़*डॉ इत्ति माथुर **डॉ निशा* जी के नाम की घोषणा की गई पूरा हाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा सभी को ओपरना पहना कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम मे उपस्थित सभी रीजनल पदाधिकरियो, प्रांतीय पदाधिकारीयों, ज़िला पदाधिकारियो ,अन्य शखाओ के अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष आदि का भी ओपरना पहना कर स्वागत सत्कार किया गया। कपिला स्वामी द्वारा सुंदर राम भजन एवं अलका डाली पाठक द्वारा सुंदर स्वागत गीत गाया गया।
कार्यक्रम मे प्रांतीय पदाधिकारी, ज़िला प्रभारी पदाधिकारी बीकानेर की शाखाओ से उनके अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष एवं मीरा शाखा की सदस्याओं ने भाग लिया ।
कार्यक्रम का सफल संचालन *पूर्व सचिव छवि गुप्ता* द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि एस एन हर्ष,विशिष्ट अतिथि रितेश जी अरोड़ा ,रीजनल सचिव शशि चुग ,डॉ दीप्ति वाहल एवं कार्यक्रम अध्यक्ष ऋतु मित्तल द्वारा अपने अपने उदबोधन प्रभावी तरीके सें रखे गये व सभी ने नयी कार्यकारिणी का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण शाखा के सभी महिला सदस्यों द्वारा एक ही रंग की पहनी गई*गुलाबी साड़ी* रही।
कार्यक्रम मे चंद्र प्रभा जी ने द्वीप प्रज्वलन गीत गया गया।
कार्यक्रम का समापन डॉ. दीपा खत्री के धन्यवाद एवं जन गण मन गान से हुआ । अंत मे सभी ने लजीज भोजन का आनंद लिया।कार्यक्रम मे मीरा शाखा की सदस्याओं उषा अग्रवाल अंजलि चांडक शिबा सिंह ममता सुथार ममता कमरा रेणु कच्छावा शिखा गुप्ता सुमिता गुप्ता मनीषा अरोड़ा ममता कल्पना अग्रवाल डॉ तपस्या रजनी शर्मा रेणु माथुर आदि ने भाग लिया।