पुलिस के लिए चुनौती बनी लूट और चेन स्नेचिंग की घटनाएं, सुबह हुई घटना
पुलिस के लिए चुनौती बनी लूट और चेन स्नेचिंग की घटनाएं, सुबह हुई घटना
बीकानेर। शहर में चेन स्नैचिंग की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। अब तो भ्रमण पथ पर घूमना भी महफूज नहीं रहा है। जानकारी के अनुसार यहां आज सुबह चेन स्नैचिंग की घटना हुई।
इस दौरान लोगों ने स्नैचर को पकड़ कर पुलिस को सूचित किया। इसको लेकर भाजपा नेता भगवान सिंह मेडतियां इस मुद्दे को लगातार उठा रहे है। उन्होंने बीकानेर में बढ़ रहे नशे और आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की है।
Incidents of robbery and chain snatching become a challenge for the police, incident happened in the morning
Bikaner. Incidents of chain snatching are increasing continuously in the city. Now even walking on the tourist path is not safe. According to the information, an incident of chain snatching took place here this morning.
During this time, people caught the snatcher and informed the police. Regarding this, BJP leader Bhagwan Singh Medatian is continuously raising this issue. He has demanded to curb the increasing drug addiction and criminal incidents in Bikaner.