राजस्थान के कई जिलों में आज हो सकती है भारी बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
राजस्थान के कई जिलों में आज हो सकती है भारी बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
राजस्थान में मानसून खूब बरस रहा है. पिछले तीन दिन से पूरे प्रदेश में अच्छी बरसात हुई. जोधपुर, बीकानेर, कोटा जिलों में तो मध्यम से तेज बरसात दर्ज की गई है. अब मौसम विभाग अगले दो दिन भी प्रदेश के कई जिलों में अच्छी बरसात की संभावना जताई है.
मौजम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, झुंझुनू, अलवर, जयपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, जोधपुर, पाली जिलों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने क खतरा भी है. वहीं तेज़ हवाओं के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.
pic.twitter.com/NpqnJQ4GFe — मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) June 29, 2024
मानसून और होगा मेहरबान
राज्य में मानसून की गतिविधियों की बात करें तो वर्तमान में दक्षिण-पश्चिम मानसून पश्चिमी राजस्थान के कुछ और हिस्सों, पूर्वी राजस्थान के शेष हिस्सों तथा पश्चिमी राजस्थान के कुछ और हिस्सों में आगे बढ़ा है. इसके साथ ही अगले 2-3 दिनों के दौरान पश्चिमी राजस्थान के कुछ और हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल होने की संभावना है. वहीं एक नए पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पूर्वी राजस्थान और उसके आसपास के इलाकों में बना हुआ है. जिसके कारण मानसून की प्रगति में सकारात्मकता आ रही है.
बीकानेर में खूब बरसे मेघा
शनिवार को बीकानेर में भीषण गर्मी से परेशान लोगों को बारिश ने राहत दी. शहर में कई घंटों तक झमाझम बारिश हुई, जिससे सड़कों पर पानी भर गया. हालांकि, कुछ इलाकों में बारिश नहीं हुई, जिससे सूखे की स्थिति बनी हुई है. सुबह से ही बीकानेर में बादल छाए रहे थे और उमस भी बनी हुई थी. दोपहर होते-होते शहर के भीतरी परकोटे में बारिश शुरू हो गई. बारिश इतनी तेज थी कि देखते-ही-देखते सड़कों पर पानी भर गया. कई गाड़ियां पानी में फंस गईं और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
View this post on Instagram
Heavy rain may occur in many districts of Rajasthan today, IMD issued yellow alert
Monsoon is raining heavily in Rajasthan. For the last three days, there has been good rain in the entire state. Moderate to heavy rain has been recorded in Jodhpur, Bikaner, Kota districts. Now the Meteorological Department has predicted good rain in many districts of the state for the next two days as well.
According to the Meteorological Center, there is a danger of lightning along with thunder at some places in Jhunjhunu, Alwar, Jaipur, Karauli, Sawai Madhopur, Tonk, Bundi, Baran, Kota, Jhalawar, Bhilwara, Chittorgarh, Jodhpur, Pali districts. At the same time, light to moderate rain is likely with strong winds.
Monsoon will be more kind
Talking about monsoon activities in the state, at present the southwest monsoon has advanced to some more parts of western Rajasthan, the remaining parts of eastern Rajasthan and some more parts of western Rajasthan. Along with this, conditions are likely to become favorable for the advance of southwest monsoon in some more parts of western Rajasthan during the next 2-3 days. At the same time, a new western disturbance remains in north-eastern Rajasthan and its surrounding areas. Due to which there is positivity in the progress of monsoon.
It rained heavily in Bikaner
On Saturday, rain brought relief to the people troubled by the scorching heat in Bikaner. The city received heavy rains for several hours, due to which the roads were flooded. However, there was no rain in some areas, due to which the situation of drought persists. Bikaner was cloudy since morning and there was also humidity. By afternoon, rain started in the inner wall of the city. The rain was so heavy that the roads were flooded in no time. Many vehicles got stuck in the water and people had to face a lot of trouble.