कहां से आया महिला 'इंस्पेक्टर' के पास इतना पैसा, किराये के कमरे में मिला धन
कहां से आया महिला 'इंस्पेक्टर' के पास इतना पैसा, किराये के कमरे में मिला धन
फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर बनकर सिंघम की तरह रौब झाड़ने वाली एक महिला की अब जयपुर पुलिस को तलाश है। इस महिला के कमरे पर पुलिस ने दबिश दी तो मौके से तीन वर्दियां और करीब सात लाख रुपए केश मिले हैं। इसी के साथ कई फर्जी दस्तावेज भी पुलिस को मिले हैं। जिसकी जांच चल रही है।
मोना बुगालिया है असली नाम
फर्जी इंस्पेक्टर बनने वाली इस महिला का असली नाम मोना बुगालिया है। जबकि घर का नाम मूली बाई है। जो फिलहाल फरार है। पुलिस उन्हें तलाश कर रही है।
ट्रेनिंग लेकर झाड़ा रौब
इस महिला के द्वारा राजस्थान पुलिस अकादमी यानी पुलिस के ट्रेनिंग सेंटर में फर्जी तरीके से एंट्री कर दो साल तक खूब रौब झाड़ा, इस मामले में महिला के खिलाफ शास्त्री नगर थाने में भी केस दर्ज है। पुलिस अकादमी के अधिकारी ने जांच में पाया कि मोना ने न तो कोई परीक्षा पास की है और न ही खास ट्रेनिंग ली, फिर भी फर्जी तरीके से सब इंस्पेक्टर बन गई।
जयपुर के कमरे से मिले 7 लाख
पुलिस ने महिला के जयपुर स्थित किराये के मकान में दबिश दी तो उसके रूम से करीब 7 लाख रुपए केश मिले हैं। इसी के साथ तीन अगल अलग प्रकार की वर्दियां और सोने के जेवरात भी मिले है। ये सब पुलिस ने जब्त कर लिये है। अब पुलिस को महिला की तलाश है। जिसमें पूरी पुलिस टीम जुट गई है।
कई बार दी भर्ती, नहीं हुई पास
मोना बुगालिया ने तीन बार एसआई भर्ती परीक्षा दी, लेकिन उसका चयन नहीं हुआ। इस पर उसने खुद ही वर्दी खरीदी और पहन ली। खुद को पास होना बताती रही। उसने गांव और रिश्तेदारों में बताया कि वह पास हो गई और जयपुर ट्रेनिंग के लिए आ गई। जयपुर में आरपीए में फर्जी तरीके से एंट्री ले ली।
अफसरों के साथ फोटो में नजर आई
उसके बाद कुछ ट्रेनिंग भी की और बाद में सेलिब्रेटी बन गई। उसकी कई फोटो अफसरों और सीनियर अधिकारियों के साथ आने लगी। वह अपने संघर्ष की कहानी सुनाती और बच्चियों एवं युवाओं को प्रेरणा देती, लेकिन अब उसका नया राज खुला है। अब उसके पास से कैश बरामद हुआ है, पुलिस अफसरों का मानना है कि हो सकता है वह अन्य अवैध कामों में लिप्त हो।
Where did the woman 'inspector' get so much money, money was found in her rented room
Jaipur police is now looking for a woman who used to show off like Singham by becoming a fake police inspector. When the police raided the room of this woman, three uniforms and cash worth about seven lakh rupees were found. Along with this, the police also found many fake documents. The investigation of which is going on.
Mona Bugalia is the real name
The real name of this woman who became a fake inspector is Mona Bugalia. While her home name is Mooli Bai. Who is currently absconding. The police is searching for her.
She showed off her power after taking training
This woman entered the Rajasthan Police Academy i.e. the police training center in a fake way and showed off her power for two years, in this case a case is also registered against the woman in Shastri Nagar police station. The police academy officer found in the investigation that Mona neither passed any exam nor took any special training, yet she became a sub-inspector in a fake way.
7 lakhs found in Jaipur room
When police raided the woman's rented house in Jaipur, they found about 7 lakh rupees in cash in her room. Along with this, three different types of uniforms and gold jewellery were also found. Police has seized all these. Now police is searching for the woman. The entire police team is engaged in this.
Appeared many times, did not pass
Mona Bugalia appeared for SI recruitment exam three times, but was not selected. On this, she bought the uniform herself and wore it. Kept telling herself that she had passed. She told her village and relatives that she had passed and came to Jaipur for training. She took entry in RPA in Jaipur through fake means.
Seen in photos with officers
After that, she also did some training and later became a celebrity. Many of her photos started appearing with officers and senior officials. She used to tell the story of her struggle and inspire girls and youth, but now her new secret is revealed. Now that cash has been recovered from him, police officials believe he might be involved in other illegal activities.