राजस्थान में व्हाट्सएप से शुरू हुई नई साइबर ठगी, वरिष्ठ अफसर की फोटो लगाकर मांग रहे पैसे

व्हाट्सएप पर वरिष्ठ अफसर की फोटो और नया नंबर भेजकर ठग पैसे मांग रहे हैं। राजस्थान पुलिस ने जारी की साइबर ठगी पर सख्त चेतावनी।

May 6, 2025 - 10:47
 0
राजस्थान में व्हाट्सएप से शुरू हुई नई साइबर ठगी, वरिष्ठ अफसर की फोटो लगाकर मांग रहे पैसे
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR D.K. DIGITAL
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE D.K. DIGITAL

व्हाट्सएप पर अफसर की फोटो और मैसेज से शुरू हुई नई साइबर ठगी, राजस्थान पुलिस ने जारी की चेतावनी

जयपुर/राजस्थान। राजस्थान में साइबर ठगों ने एक नया और खतरनाक तरीका अपना लिया है। अब ठग व्हाट्सएप पर किसी प्रतिष्ठित कंपनी, संस्था या सरकारी अफसर की प्रोफाइल फोटो लगाकर, उनके कनिष्ठ अधिकारी या कर्मचारियों से पैसों की ठगी कर रहे हैं। यह पूरा खेल व्हाट्सएप मैसेज और फोटो के सहारे रचा जा रहा है।

राजस्थान पुलिस की साइबर क्राइम विंग ने इस प्रकार के साइबर अपराध पर चेतावनी जारी की है। पुलिस महानिदेशक (DGP) हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि ठग पहले व्हाट्सएप पर अफसर की फोटो और नया नंबर भेजते हैं और कहते हैं कि "मेरा नया नंबर सेव कर लो"। फिर वे मीटिंग में होने का बहाना बनाकर तत्काल फंड ट्रांसफर की मांग करते हैं।

पीड़ित, वरिष्ठ अधिकारी की फोटो देखकर और स्थिति की गंभीरता मानकर जल्दबाजी में ठग के बताए गए बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर कर देते हैं। बाद में पता चलता है कि वे ठगी का शिकार हो चुके हैं।

साइबर विंग की चेतावनी:

  • अनजान नंबर पर भरोसा न करें।

  • प्रोफाइल फोटो देखकर धोखा न खाएं।

  • तुरंत संबंधित अधिकारी से कॉल या ऑफिसियल चैनल से पुष्टि करें।

  • किसी भी आपातकालीन खर्च को बिना जांच परख के ट्रांसफर न करें।