बीकानेर: ढोला मारू के सामने तेज रफ्तार कार बैरिकेड से टकराई, नशे में थे कार सवार युवक
बीकानेर में सड़क हादसा टला, तेज रफ्तार कार बैरिकेड को घसीटती चली गई। नशे में धुत युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया।

बीकानेर: ढोला मारू के सामने तेज रफ्तार कार बैरिकेड से टकराई, नशे में थे कार सवार युवक
बीकानेर। शहर के व्यस्ततम इलाके में रविवार रात एक तेज रफ्तार कार ढोला मारू के सामने यातायात पुलिस के बैरिकेड से टकरा गई। हादसे में कार का टायर बैरिकेड में फंस गया और कार उसे काफी दूर तक घसीटती चली गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की रफ्तार काफी तेज थी और उसमें सवार युवक नशे में थे।
हादसे की जानकारी मिलते ही सदर थाना एसएचओ दिगपाल सिंह चारण मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कार में सवार दो युवकों को थाने ले जाकर पूछताछ शुरू की है। हालांकि, गनीमत रही कि हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं लगी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस जगह यह हादसा हुआ वहां शराब के ठेके के पास स्ट्रीट लाइट नहीं है, जिससे क्षेत्र में अंधेरा बना रहता है और दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। हादसे के समय पास की फास्ट फूड गाड़ियों पर खड़े लोगों ने साहस दिखाकर कार को रुकवाया।
पुलिस ने क्षतिग्रस्त बैरिकेड को हटवा दिया है और कार को जब्त कर लिया गया है। फिलहाल, नशे में ड्राइविंग को लेकर कार्रवाई की जा रही है।