बीकानेर: महिलाओं की फोटो खींचता मूकबधिर युवक गिरफ्तार, मोबाइल में 26 हजार अश्लील तस्वीरें और पोर्न वीडियो बरामद
बीकानेर के दम्माणी चौक में मंगलवार को एक मूकबधिर युवक को महिलाओं और बच्चियों की चोरी-छिपे तस्वीरें और वीडियो बनाते हुए पकड़ा गया। उसके मोबाइल में 26 हजार अश्लील फोटो और पोर्न मूवीज़ मिलीं। आरोपी को नयाशहर पुलिस थाने को सौंपा गया। कांग्रेस नेता अरुण व्यास ने दी जानकारी।

बीकानेर: दम्माणी चौक में महिलाओं की फोटो खींचते मूकबधिर युवक को पकड़ा, मोबाइल से मिलीं हजारों अश्लील तस्वीरें और पोर्न वीडियो
बीकानेर। शहर के दम्माणी चौक में मंगलवार सुबह एक शर्मनाक घटना सामने आई, जहां महिलाओं और बच्चियों की चोरी-छिपे फोटो खींचने वाले एक मूकबधिर युवक को लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। युवक के मोबाइल में करीब 26 हजार अश्लील फोटो और कई पोर्न वीडियो मिलने की बात सामने आई है।
जस्सोलाई पार्क में कर रहा था गंदी हरकत
कांग्रेस नेता अरुण व्यास के अनुसार आरोपी युवक जस्सोलाई पार्क में वॉक करती महिलाओं की तस्वीरें छिपकर खींच रहा था। जब एक महिला के परिजन ने उसे ऐसा करते देखा तो आरोपी मौके से भाग गया, लेकिन दम्माणी चौक पर लोगों ने घेर कर उसे पकड़ लिया।
मोबाइल में आपत्तिजनक सामग्री की भरमार
आरोपी के मोबाइल में चोरी-छिपे ली गई महिलाओं की हजारों तस्वीरें, अश्लील वीडियो और पोर्न मूवीज़ मिलीं। यह सामग्री आरोपी द्वारा लंबे समय से एकत्र की जा रही थी, जिससे उसके इरादों की गंभीरता साफ झलकती है।
पुलिस को सौंपा गया आरोपी
घटना की सूचना मिलते ही आरोपी को पकड़कर नयाशहर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया। कांग्रेस नेता अरुण व्यास ने आरोपी का मोबाइल थाना प्रभारी हंसराज मीणा को सुपुर्द किया।
आरोपी मूकबधिर, भाई की पहचान भी सामने आई
पुलिस के अनुसार आरोपी की उम्र लगभग 40-42 वर्ष है और वह मूकबधिर है। उसका भाई कैलाश सोनी पुत्र सरदारमल सोनी, निवासी पारीक चौक, के रूप में सामने आया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।