बीकानेर में युवक पर चाकू से हमला और लूट, बदमाशों ने दिखाई पिस्तौल

बीकानेर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में युवक पर चाकू से हमला कर 1700 रुपए लूटने की वारदात सामने आई। आरोपी पिस्तौल दिखाकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 0
बीकानेर में युवक पर चाकू से हमला और लूट, बदमाशों ने दिखाई पिस्तौल
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE

बीकानेर: दिनदहाड़े युवक पर चाकू से हमला, पिस्तौल दिखाकर लूटपाट

बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक बार फिर से अपनी मौजूदगी का अहसास करवाया है। रविवार को एक युवक पर चाकू से हमला कर उससे पिस्तौल की नोक पर 1700 रुपए लूट लिए गए। इस सनसनीखेज वारदात ने इलाके में दहशत फैला दी है।

विनायक नगर निवासी चंदनसिंह राजपूत ने गंगाशहर थाने में संदीप, लक्की, अर्जुन, धर्मपाल और शिशुपाल के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। एफआईआर के अनुसार, चंदन सिंह रविवार दोपहर अपने घर लौट रहा था, जब मुस्कान होटल के पास पांचों आरोपियों ने उसे रोका और पहले मारपीट की।

इसके बाद आरोपियों ने पिस्तौल तान दी और चंदन के हाथ व सीने पर चाकू से वार किए। घायल युवक के अनुसार, आरोपी उसकी जेब से 1700 रुपए निकाल कर फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए भेजा गया। गंगाशहर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यह घटना शहर में बढ़ते अपराधों की गंभीरता को उजागर करती है और आमजन की सुरक्षा पर सवाल खड़े करती है।